
हुंडई चौक हनुमान मंदिर में आरती कर जलाएं 201 दिए आतिशबाजी के साथ लगाएं जय श्रीराम के नारे…
बिलासपुर-[जनहित न्यूज़] भा. युवा मोर्चा उत्तरमंडल के नेतृत्व में युवाओं ने रामजन्म भूमि शिलान्यास पर मनाया उत्सव।

इस भव्य आयोजन में मुख्य रूप से विश्वजीत ताम्रकार (टिक्कू), अभिषेक शुकला, (ए.बी),महर्षि बाजपाई संस्कार सोनी के नेतृत्व में अयोध्या रामजन्मभूमि के भूमि पूजन के उपलक्ष्य में युवा मोर्चा उत्तरमंडल द्वारा हुंडई चौक हनुमान मंदिर में आरती कर 201 दिओं से जय श्रीराम लिख कर आतिश बाजी कर उत्सव मनाया गया।

इस कार्यक्रम में भाजपा पार्षद विजय ताम्रकार,मंडल अध्यक्ष चंदू मिश्रा मिश्रा,पार्षद राजेश दुसेजा,परवीन तिवारी,विवेक ताम्रकार,विशाल ताम्रकार,शिवा कौशिक,संस्कार सोनी,रवि सिंह,जीतू सोनी,अभिषेक तिवारी,शिशिर शुक्ला,अंकित गुप्ता,पीयूष जानोकर एवम अन्य शामिल थे।

