परिवार ने विवाद होने से मौत की कड़ी जुड़ने की जताई आशंका..
पुलिस जांच में जुटी पीएम रिपोर्ट के बाद होगा खुलासा…
बिलासपुर-[जनहित न्यूज] शहर के सरकंडा थाना क्षेत्र में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से इलाके में सनसनी फैल गई है। मृतक की पहचान सिद्धार्थ पांडे के रूप में हुई है। वह आगामी माह विवाह के बंधन में बंधने वाला था। अचानक हुई इस घटना से परिवार और मोहल्ले में मातम का माहौल है।
परिजनों का आरोप है कि सिद्धार्थ की मौत के पीछे पूर्व पार्षद पति पूर्णानंद चंद्रा से हुए विवाद की कड़ी जुड़ी हो सकती है। परिवार का कहना है कि बीते शाम दोनों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी और हल्की झड़प हुई थी। इसके बाद सिद्धार्थ घर लौट आए, लेकिन देर रात अचानक उन्हें सीने में तेज दर्द की शिकायत हुई और उनकी मौत हो गई।
परिजनों ने इस संबंध में सर्कंडा थाना में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक तौर पर पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों की स्पष्ट जानकारी मिल सकेगी।

स्थानीय लोगों का कहना है कि सिद्धार्थ मिलनसार और खुशमिजाज स्वभाव के थे, उनकी अचानक मौत से पूरा बंगाली पारा क्षेत्र शोक में डूबा हुआ है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि घटना के सभी पहलुओं की जांच की जा रही है और आवश्यक कानूनी कार्रवाई रिपोर्ट के आधार पर की जाएगी।

