आरोपी भतीजा चोरी के माल सहित गिरफ्तार…कोनी थाना की कार्रवाई…
बिलासपुर-[जनहित न्यूज] चाचा के घर चोरी करने वाला भतीजा चोरी के माल सहित गिरफ्तार।आरोपी के कब्जे से एक सोने चांदी के जेवर जप्त।
वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा जिले में हो रहे अपराधों पर अंकुश लगाने हेतु आकस्मिक चेकिंग व पेट्रोलिंग का दिशा निर्देश दिया गया है।
थाना कोनी से मिली जानकारी के अनुसार मामला इस प्रकार है कि 05.10.2025 को थाना कोनी में करहीपारा ,निरतु निवासी राजेन्द्र सूर्यवंशी अपनी पत्नी व बच्चों के साथ ससुराल गया हुआ था। 07-10-25 कोवाप्स उसने पर देखा कि अलमारी में रखा हुआ चांदी का पायल, मंगलसूत्र, फुल्ली, चाबी गुच्छा, बिछिया कीमत लगभग 50हजार रुपये कोई चोर चोरी करके ले गया है।
पुलिस में रिपोर्ट करने के बाद माल मुलजिम की पतासाजी करने पर प्रार्थी के भतीजे पंकज सूर्यवंशी पिता रमेश,23वर्ष,निरतु पर शंका होने से कड़ाई से पूछताछ की गई।
संदेही के द्वारा चोरी करना स्वीकार किया गया तथा चोरी की गई संपत्ति को घर मे रखना बताए गया।
आरोपी के कब्जे से चोरी गई पूर्ण संपत्ति सहित घटना में प्रयुक्त ओजार बरामद किया गया। आरोपी के खिलाफ अपराध क्र 498/2025 धारा-331(4),305(a)BNS के तहत मामला पंजीबद्ध कर कार्यवाही की है।

गिरफ्तार आरोपी प्रवीण ध्रुव उर्फ पिंटू पिता पुरुषोत्तम उर्फ गब्बर ध्रुव उम्र 21 वर्ष निवासी लोखंडी थाना सकरी जिला बिलासपुर छत्तीसगढ़। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है।

