“पहल” और “ऑपरेशन बाज” अभियान आमजन के लिए हुआ वरदान साबित…मुंगेली पुलिस की डबल कार्रवाई दोनों मोर्चों पर हो रही सटीक प्रभावशाली कार्रवाई…!
मुंगेली-[जनहित न्यूज]
मुंगेली जिले के पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के नेतृत्व में पुलिस की कार्यशैली इन दिनों पूरे जिले में चर्चा का विषय बनी हुई है। एक ओर जहां जागरूकता अभियान “पहल” के माध्यम से आम जनता, विशेषकर स्कूली और कॉलेज छात्राओं में साइबर अपराध के प्रति चेतना जगाई जा रही है, वहीं दूसरी ओर “ऑपरेशन बाज” के तहत अपराधियों, जुआरियों और असामाजिक तत्वों पर लगातार शिकंजा कसा जा रहा है। आज दोनों अभियानों के तहत मुंगेली पुलिस की डबल कार्रवाई ने एक बार फिर साबित किया कि एसपी भोजराम पटेल का फोकस हर क्षेत्र में समान रूप से सटीक और प्रभावशाली है।

“पहल” अभियान से प्रेरित बालिका ने दिखाई हिम्मत फेक इंस्टाग्राम आईडी को तत्काल कराया गया बंद
थाना सिटी कोतवाली मुंगेली में एक नाबालिग बालिका ने शिकायत दर्ज कराई कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसके नाम से फेक इंस्टाग्राम आईडी बनाकर उसका दुरुपयोग कर रहा है, जिससे वह मानसिक रूप से परेशान थी।
मुंगेली पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के निर्देशन में सायबर सेल की त्वरित कार्रवाई से उक्त फेक आईडी को इंस्टाग्राम से तुरंत बंद कराया गया।
बालिका ने बताया कि वह एसपी द्वारा चलाए जा रहे जागरूकता अभियान “पहल” से प्रभावित होकर ही साहसपूर्वक थाने पहुंची। पुलिस की त्वरित कार्रवाई से प्रभावित होकर बालिका और उसके परिजनों ने मुंगेली पुलिस के प्रति आभार व्यक्त किया।

अभियान “पहल” के तहत पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के मार्गदर्शन में लगातार स्कूल, कॉलेज, अस्पताल, हाट-बाजार और सार्वजनिक स्थलों में जाकर लोगों को साइबर फ्रॉड, नशे के दुष्प्रभाव और ट्रैफिक नियमों के पालन हेतु जागरूक किया जा रहा है।
मुंगेली पुलिस की अपील…
सभी नागरिक अपने सोशल
मडिया अकाउंट्स को प्राइवेट और
टू-स्टेप वेरिफिकेशन के साथ सुरक्षित
रखें। किसी भी अनजान लिंक।या .apk फाइल को डाउनलोड न करें और सायबर फ्रॉड से सतर्क एवं जागरूक रहें। “ऑपरेशन बाज” के तहत 06 जुआरियों पर कार्रवाई – नकदी व ताश की गड्डी जब्त।
इसी दिन एसपी भोजराम पटेल के नेतृत्व में चलाए जा रहे “ऑपरेशन बाज” अभियान के अंतर्गत अवैध जुआ खेलने वालों पर भी बड़ी कार्रवाई की गई।
थाना सिटी कोतवाली मुंगेली प्रभारी निरीक्षक कार्तिकेश्वर जांगड़े की टीम ने ग्राम बुदेली में दो अलग-अलग स्थलों पर छापा मारकर 06 जुआरियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 7010 रुपये नकद और 52 पत्ती ताश जब्त किए।
यह कार्रवाई एएसपी सुश्री नवनीत कौर छाबड़ा एवं एसडीओपी मयंक तिवारी के मार्गदर्शन में की गई। आरोपियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 3(2) के तहत अपराध दर्ज किया गया है।
लगातार हो रही इन कार्रवाइयों से क्षेत्र के जुआरियों और अवैध कारोबारियों में हड़कंप मच गया है। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि जिले में अवैध जुआ, सट्टा, शराब एवं नशीले पदार्थों के खिलाफ अभियान निरंतर जारी रहेगा।

दो मोर्चों पर एकसाथ सफलता एसपी भोजराम पटेल की सक्रियता बनी मिसाल
एक दिन में दो अलग-अलग अभियानों के तहत प्रभावशाली कार्रवाई कर मुंगेली पुलिस ने यह संदेश दिया है कि कानून व्यवस्था बनाए रखने और समाज में सुरक्षा की भावना पैदा करने के लिए पुलिस सदैव तत्पर है।
“पहल” अभियान से जहां बेटियों में विश्वास और सुरक्षा की भावना मजबूत हुई है, वहीं “ऑपरेशन बाज” से अपराधियों पर पुलिस की पकड़ और कठोरता का स्पष्ट संकेत मिला है।
मुंगेली जिले में एसपी भोजराम पटेल की अगुवाई में पुलिस की संतुलित, सख्त और संवेदनशील कार्यशैली अब जनविश्वास की पहचान बन चुकी है।

