जुआरियों में मचा हड़कंप…!
11 आरोपी गिरफ्तार…6,980 नकद जब्त●●●
बिलासपुर/कोटा{जनहित न्यूज़}
थाना कोटा पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई ने क्षेत्र के जुआरियों में सनसनी फैला दी है। थाना प्रभारी तोप सिंह नवरंग के नेतृत्व में पुलिस टीम ने एक ही दिन में चार अलग-अलग स्थानों पर दबिश देकर कुल 11 जुआरियों को धर दबोचा। पुलिस ने ₹6,980 नकद, चार सेट ताश की गड्डी और चार बोरी फट्टी जब्त की है।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर चलाए जा रहे इस विशेष अभियान का उद्देश्य क्षेत्र में फलफूल रहे अवैध जुआ-सट्टा गतिविधियों पर लगाम लगाना है। पुलिस ने मुखबिर की सटीक सूचना पर ग्राम लालपुर, सुदनपारा चौक, नेवरा हाईस्कूल के पास और गनियारी नवा तालाब के समीप दबिश देकर एक के बाद एक कार्रवाई को अंजाम दिया।

पहला ठिकाना… लालपुर
सागौन प्लाट यहां पीताम्बर यादव, अरूण कुमार धृतेश, सिकंदर डहरिया और सनीकुमार अनंत को रंगे हाथों पकड़ा गया। मौके से ₹2,710 नकद, 52 पत्ती ताश और एक बोरी फट्टी जब्त की गई।
दूसरा ठिकाना… सुदनपारा चौक
यहां अमन विश्वकर्मा और गणेश सिंह राजपूत जुआ खेलते हुए पकड़े गए। पुलिस ने ₹760, ताश की गड्डी और बोरी फट्टी जब्त की।
तीसरा ठिकाना… नेवरा हाईस्कूल के पास
पुलिस ने निहाल सिंह, निखिल कैवर्त और राजेन्द्र केवट को जुआ खेलते हुए दबोचा। यहां से ₹1,570 नकद और ताश-पत्तियाँ बरामद हुईं। चौथा ठिकाना… गनियारी नवा तालाब केशव वर्मा और धनेश्वर वर्मा के खिलाफ कार्रवाई की गई। पुलिस ने ₹1,940, 52 पत्तियों का सेट और एक बोरी फट्टी जब्त की।

कानूनी कार्रवाई
सभी 11 आरोपियों पर धारा 3(2) जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है। आरोपियों को गिरफ्तार कर विधिवत कार्रवाई की जा रही है।
टीआई तोप सिंह नवरंग की सख्ती से आपराधिक प्रवर्ति के लोगो मे मचा खौफ…!
कोटा थाना प्रभारी तोप सिंह नवरंग की चौतरफा कार्रवाई से क्षेत्र के जुआरियों में भय और हड़कंप की स्थिति है। पुलिस का यह अभियान बताता है कि अवैध गतिविधियों पर अब ज़ीरो टॉलरेंस नीति के तहत ही कार्रवाई होगी।
स्थानीय लोगों ने कोटा पुलिस की इस त्वरित और निर्णायक कार्रवाई की सराहना की है। पुलिस का कहना है कि ऐसी कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी, ताकि क्षेत्र में शांति, सुरक्षा और कानून व्यवस्था सुदृढ़ बनी रहे।
थाना प्रभारी कोटा तोप सिंह नवरंग बोले…
जुआ सट्टा या किसी भी तरह की अवैध गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पुलिस हर स्तर पर सख्ती से कार्रवाई जारी रखेगी।

