कोटा पुलिस की बड़ी कार्रवाई अवैध शराब तस्कर गिरफ्तार 50 शीशियों में भरी 9 लीटर बॉम्बे गोवा व्हिस्की जब्त…
बिलासपुर-(जनहित न्यूज़) थाना कोटा पुलिस ने अवैध शराब बिक्री के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 50 नग 180 एम.एल. की कांच की शीशियों में भरी हुई बॉम्बे गोवा व्हिस्की कुल 9 लीटर, जिसकी कीमत लगभग ₹6000 आँकी गई है, जब्त की गई है।
थाना प्रभारी तोप सिंह नवरंग को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम गनियारी में एक युवक अवैध रूप से अंग्रेजी शराब बिक्री के लिए रखे हुए है। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने तत्काल रेड कार्यवाही की।
छापेमारी के दौरान आरोपी सूर्यकांत सूर्यवंशी पिता भागवत सूर्यवंशी (उम्र 20 वर्ष), निवासी गनियारी थाना कोटा जिला बिलासपुर को मौके से गिरफ्तार किया गया। उसके कब्जे से शराब की 50 शीशियां जप्त कर ली गईं।

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट की धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।
थाना प्रभारी तोप सिंह नवरंग ने बताया कि…क्षेत्र में अवैध शराब के निर्माण, परिवहन और बिक्री करने वालों के खिलाफ लगातार सघन अभियान चलाया जा रहा है। किसी भी हालत में ऐसे अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा।
कोटा पुलिस की यह कार्रवाई इलाके में अवैध शराब कारोबारियों के लिए सख्त संदेश मानी जा रही है।

