मुंगेली-{जनहित न्यूज़}
मुंगेली पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल (भा.पु.से.) के सख्त निर्देशन और ऑपरेशन मुस्कान अभियान के तहत मुंगेली पुलिस ने एक और सराहनीय उपलब्धि हासिल की है। पुलिस ने मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से गुम हुई एक नाबालिग बालिका को सकुशल बरामद करते हुए दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
थाना सिटी कोतवाली मुंगेली में दर्ज अपराध क्रमांक 486/2025 में नाबालिग बालिका (आयु 16 वर्ष) को बहला-फुसलाकर भगाकर ले जाने व दैहिक शोषण के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी उमेश उर्फ विक्की राय पिता सुरेश (आयु 19 वर्ष), निवासी नवागांव घुठेरा, थाना सिटी कोतवाली मुंगेली को भोपाल (म.प्र.) से गिरफ्तार किया। आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया है।
प्रकरण में बीएनएस की धारा 137(2), 87, 64(1), 64(2)(ड) तथा पॉक्सो एक्ट की धारा 4 व 6 के तहत कार्रवाई की गई है।
पुलिस की टीम ने सायबर सेल की तकनीकी मदद और मुखबिर सूचना के आधार पर आरोपी का पता लगाया।

आरोपी ने बालिका को शादी का झांसा देकर बहला-फुसलाकर अपने साथ भोपाल ले जाकर लगातार दैहिक शोषण किया था। पुलिस ने रॉयल क्रिस्टल कॉलोनी, अवधपुरी (भोपाल) में झोपड़ी से पीड़िता को बरामद किया।
मुंगेली पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने जिले में गुम हुए बालक-बालिकाओं की बरामदगी और महिला अपराधों के त्वरित निराकरण के लिए विशेष निर्देश दिए हैं। उनके मार्गदर्शन में अति. पुलिस अधीक्षक नवनीत छाबड़ा एवं अनुविभागीय अधिकारी मयंक तिवारी के पर्यवेक्षण में यह कार्रवाई सफलतापूर्वक संपन्न हुई।
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक कार्तिकेश्वर जांगड़े, प्र.आर. दिलीप साहू, आर. बालीराम ध्रुव, आर. जलेश्वर कश्यप, आर. रामकिशोर कश्यप, आर. बसंत डाहिरे तथा म.आर. वृंदा पन्द्राम की भूमिका सराहनीय रही।
मुंगेली पुलिस का ऑपरेशन मुस्कान हर गुमशुदा चेहरे पर लौटाई मुस्कान, अपराधियों पर सख्त प्रहार।

