
ज्वेलर्स दुकान में घुसकर 6 बाइक सवार नकाबपोशों ने संचालक को मारी गोली!
पुलिस की नाकेबंदी आरोपियों की तलाश जारी !
25-जनवरी,2021
बिलासपुर-{जनहित न्यूज़} सकरी के नेचर सिटी के पास स्थित सतीश्री ज्वेलर्स के संचालक आलोक सोनी को बदमाशो ने उनके दुकान में घुसकर गोली मारी, गोली लगने से दुकानदार घायल हो गया व दुकान में लगे शीशे भी बिखर गए, घटना के बाद आरोपी फ़रार हो गए, सूचना मिलने पर मौके में पहुंची पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।
जानकारी के मुताबिक घटना आज रात करीब 8 बजे की है, जब 6 बदमाश 2 बाइक में सवार होकर सकरी के नेचर सिटी कॉलोनी के पास सतिश्री ज्वेलर्स पहुँचे थे, नकाबपोश बदमाशों ने दुकान में घुसकर सतिश्री ज्वेलर्स के संचालक आलोक सोनी पर फायरिंग कर दी, जिससे वे घायल हो गए, बदमाशों ने 4-5 फायरिंग की, घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी बाइक से भाग निकले।

इसके बाद दुकान के कर्मचारियों ने घायल आलोक को हॉस्पिटल पहुंचाया और पुलिस को मामले की जानकारी दी। सूचना मिलने पर तोरवा थाने के निरीक्षण पर गए एसपी तुरन्त ही साइबर की टीम को लेकर मौके पर पहुँच गए, घटना स्थल से कुछ ही दूरी पर पुलिस चेकिंग पॉइंट लगा हुआ था, जिसके बाद भी आरोपियों के बचकर निकल गए। बहरहाल पुलिस अब शहर भर में चेकिंग पॉइंट लगाकर आरोपियों की तलाश की जा रही है।


