
अब हम बिलासपुर वासी भी करेंगे हवाओ में सफर!
बिलासा दाई केवटिन एयरपोर्ट को मिला 3c लायसेंस!
27-जनवरी, 2021
बिलासपुर-[जनहित न्यूज़] लंबे अरसे से एयरपोर्ट की मांग को लेकर चल रहा है अखंड धरने के बाद आज बिलासपुर को बड़ी राहत मिली है।
आज बिलासपुर के लोगो के लिये बहुत खुशी का दिन है एक लम्बे समय से हवाई सेवा की जो मांग रही है वो आज पूरी हो गयी है..

आज बिलासपुर हवाई केन्द्र को 3C केटेगरी की मान्यता मिल गयी है.. इससे पहले बिलासपुर को 2c लाइसेंस की मान्यता मिली हुई थी जिसमें 40 सीटर विमान बिलासपुर से उड़ान भर सकते थे लेकिन भारतीय उड्डयन विभाग ने 2c लाइसेंस का उन्नयन करते हुए बिलासपुर को 3c लाइसेंस प्रदान किया है..
इस मौके पर बिलासपुर विधायक शैलेश पांडे ने सरकार और केन्द्र सरकार को बहुत बहुत आभार व्यक्त किया है.. बिलासपुर को 3C लायसेंस मिलने के बाद आप बिलासपुर की देशभर से हवाई कनेक्टिविटी और भी बेहतर हो जाएगी.. 3c लाइसेंस मिलने के बाद विमानों को उड़ाने की तैयारियों को और भी तेज किया जाएगा।


