अभियान पहल…बदलाव की शुरुआत सुरक्षा के साथ अपने प्रभावी परिणामों के कारण जिले में बना जनचर्चा का केंद्र…!
मुंगेली-{जनहित न्यूज़}
मुंगेली पुलिस अधीक्षक मुंगेली भोजराम पटेल के नेतृत्व में सामाजिक परिवर्तन, सुरक्षा जागरूकता और युवा सशक्तिकरण को समर्पित व्यापक जन अभियान पहल… बदलाव की शुरुआत, सुरक्षा के साथ अपने प्रभावी परिणामों के कारण जिले में जनचर्चा का केंद्र बना हुआ है।

जून माह से प्रारंभ हुए इस कार्यक्रम को अब तक स्कूलों, सामाजिक संस्थाओं और ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार आयोजित किया गया, जिसके प्रथम चरण में 48 हजार से अधिक स्कूली छात्र-छात्राएँ तथा 20 हजार से ज्यादा आम नागरिक नशे के दुष्परिणाम, साइबर अपराधों एवं यातायात नियमों के विषय में जागरूक किए गए। पहल टीम एवं थाना स्तर की संयुक्त मेहनत ने इसे एक सफल सामाजिक आंदोलन का स्वरूप दे दिया।
दूसरा चरण…

युवाओं को दिशा देने की नई पहल
26 नवंबर 2025 को एसएनजी महाविद्यालय मुंगेली में एसपी भोजराम पटेल द्वारा पहल के दूसरे चरण का शुभारंभ किया गया। इस चरण में युवाओं को सीधे प्रभावित करने वाले विषयों पर केंद्रित मार्गदर्शन दिया गया…
युवा सशक्तिकरण कौशल विकास
प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए प्रेरणा व मार्गदर्शन AI कार्यशाला
साइबर सिक्योरिटी जागरूकता
यातायात नियमों की जानकारी

एसपी भोजराम पटेल का प्रेरणादायी संबोधन अपने सारगर्भित उद्बोधन में एसपी भोजराम पटेल ने महाभारत के उदाहरण द्वारा गुरू-शिष्य संबंध की गहराई समझाते हुए कहा कि
कौरवों ने गुरु द्रोण को केवल दक्षिणा लेने वाला शिक्षक माना, पांडवों ने उन्हें केवल शिक्षा देने वाला गुरु माना, लेकिन अर्जुन ने उसी गुरु में ब्रह्मा, विष्णु और महेश तीनों का स्वरूप देखा। जीवन में सही मार्गदर्शन वही पाता है, जो अपने गुरु को सही दृष्टि से पहचानता है।
उन्होंने युवाओं से कहा कि अपनी रुचि को पहचानकर लक्ष्य तय करें। जिसने UPSC जैसे उच्च लक्ष्य की ठानी है, उसे स्वयं पुलिस अधीक्षक स्तर से मार्गदर्शन उपलब्ध कराया जाएगा।

विशेषज्ञों की महत्वपूर्ण भागीदारी
श्रीमति शैलजा स्वामी युवा सशक्तिकरण, कौशल विकास और AI कार्यशाला के महत्व पर उपयोगी सुझाव
श्रीमती जया गुप्ता सामाजिक कार्यों में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरणा स्रोत…
बबीता श्रीवास (पुलिस विभाग) साइबर ठगी से बचाव और सड़क सुरक्षा संबंधी महत्वपूर्ण जानकारियाँ साथ ही छात्रों को बताया गया कि सामाजिक कार्य की शुरुआत घर और आसपास के परिवेश से ही होती है।

कार्यक्रम की टीम और समर्थन
एसएनजी महाविद्यालय के प्राचार्य रजत दवे, साइंस कॉलेज के प्राचार्य, मंच संचालक ब्रजेश (उपाध्यक्ष) एवं महाविद्यालय के सभी शिक्षकगणों का सहयोग कार्यक्रम की सफलता में महत्वपूर्ण रहा।

दूरदर्शी नेतृत्व से सामाजिक बदलाव की राह एसपी भोजराम पटेल की सक्रिय, संवेदनशील और दूरगामी पुलिसिंग सोच ने न केवल छात्रों और युवाओं में जागरूकता जगाई है, बल्कि मुंगेली जिले में एक स्थायी सामाजिक परिवर्तन की मजबूत नींव भी रखी है।

पहल अब सिर्फ एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि युवा पीढ़ी के उज्ज्वल भविष्य की दिशा में उठाया गया प्रेरक कदम बन चुका है।

