
28-जनवरी,2021
बिलासपुर-[जनहित न्यूज़] आज शिवसेना ने जिला कलेक्टर के माध्यम से देश के प्रधानमंत्री के नाम एक ज्ञापन प्रेषित करते हुए मांग की गई है कि गणतंत्र दिवस के दिन देश की राजधानी दिल्ली में उपद्रव करने और हंगामा करने वालों को तत्काल गिरफ्तार किया जाए। वहीं कलेक्टर के जरिए देश के प्रधानमंत्री को भेजे गए ज्ञापन में शिवसेना के प्रदेश महासचिव सुनील कुमार झा एवं बिलासपुर जिला अध्यक्ष मुकेश देवांगन कहां है कि लाल किले में गणतंत्र दिवस के दिन उपद्रवी तत्वों द्वारा जो भी हंगामा मचाया गया उससे पूरे देश का सर शर्म से झुका है। प्रधानमंत्री को भेजे ज्ञापन में शिवसेना के सुनील कुमार झा एवं मुकेश देवांगन ने मांग की है कि उपद्रव के पीछे मौजूद लोगों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए। जिससे आने वाले समय में कोई भी ऐसी हरकत करने की, सोच भी, ना सके।

