
कोरोना काल मे महत्वपूर्ण भूमिका निभाने पर दिया गया प्रशस्तिपत्र!
26-जनवरी 2021
बिलासपुर-{जनहित न्यूज़}
26 जनवरी गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में छत्तीसगढ़ परिचारिका कर्मचारी कल्याण संघ के तत्वाधान में सिम्स में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें सिम्स की स्टाफ नर्सों को सम्मानित किया गया।

ज्ञात हो कि कोरोना की वैश्विक महामारी के दौरान अपनी कर्म निष्ठा से कार्य करते हुए जिस प्रकार यहां पदस्थ स्टाफ नर्सों ने सेवा भावना से लोगों की जान बचाई वह एक अपने आप में मिसाल है कोरोना काल में अपनी ड्यूटी करते हुए कई स्टाफ नर्स कोरोना की चपेट में भी आई परंतु स्वास्थ्य लाभ लेते ही पुनः वे अपनी ड्यूटी पर लौट आई और फिर वही मानव धर्म निभाने लगी छत्तीसगढ़ परिचारिका कर्मचारी कल्याण संघ की प्रान्तीय अध्यक्षा देबाशीष साव ने कहां की कोरोना काल में सिम्स में प्रथम पंक्ति में लोक सेवा करने वाली स्टाफ नर्स ही असल सम्मान की हकदार हैं और आज उन्हें सम्मानित करते हुए हमे सचमुच फक्र महसूस हो रहा है।

यह एक अविस्मरणीय पल है जिसे हम सभी पूरे स्टाफ को संजोय कर रखना है अंत में उन्होंने कहा कि जिस कर्म निष्ठा से हमारे स्टाफ ने अपनी जान की परवाह किए बिना निरंतर ड्यूटी करते हुए जो अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई हम सभी आशा करते है की आने वाले समय में भी इसी तरह हम अपनी कर्म निष्ठा को बखूबी निभाएंगे और साथ ही मानव धर्म की भूमिका में सदैव अग्रणी रहेंगे।

इस आयोजन में मुख्य रूप से छत्तीसगढ़ परिचारिका कर्मचारी कल्याण संघ की प्रांतीय अध्यक्ष श्रीममी देबाश्री साव, सिम्स अध्यक्ष श्रीमती संजीता, श्रीमती तुलवती ,कोषाध्यक्ष श्रीमती सुषमा श्रीवास तथा सचिव श्रीमती पपीहा,श्रीमती नीलिमा,गीता,
सविता,पुष्पा सहित समस्त नर्स स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।

