
जयश्रीराम के उदघोष से गूंज उठी न्यायधानी!
राम मंदिर निर्माण धन संग्रह समिति के तत्वाधान में निकली भव्य शोभायात्रा

29-जनवरी,2021
बिलासपुर-(जनहित न्यूज़)
श्रीराम मंदिर निर्माण धन संग्रह समिति के तत्वाधान में विगत 1 माह से चल रहे श्रीराम मंदिर निर्माण धन संग्रह निधि जन जागरण के अंतर्गत आज पूरे नगर में राम जन्म भूमि में मंदिर निर्माण के लिए किए गए स्वेक्षा सहयोग धन संग्रह समापन में सभी ने एक साथ मिलकर गांधी चौक से जूना बिलासपुर गोल बाजार सदर बाजार देवकीनंदन चौक होते हुए सरस्वती शिशु मंदिर तक श्रीराम जानकी की सचित्र झांकी श्रीराम दरबार एवं ढोल ताशे बाजे-गाजे भजन मंडली के साथ एक भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया।

इस भव्य शोभायात्रा में श्री राम भक्त नाचते झूमते श्रीराम जी के भजनों का स्मरण करते हुए बड़ी संख्या में राम भक्त शामिल हुए यह भव्य शोभा ग़ांधी चौक से नगर भ्रमण करते हुए श्रीराम मंदिर तिलक नगर पहुंची।

इस भव्य शोभायात्रा का नगर के मुख्य चौक चौराहों में जगह-जगह स्वागत व्यापारी गण तथा सभी माताओं बहनों और युवा साथियों के द्वारा पुष्प वर्षा कर फटाका मिठाइयां बांटकर श्रीराम मंदिर निर्माण के इस आगाज में अपनी सहभागिता निभाते हुए खुशियों को एक दूसरे से साझा किया और इस

धार्मिक आस्था से लबरेज भव्य शोभायात्रा में मुख्य रूप से
पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल,
डॉ. ललित मखीजा, ब्रजेन्द्र शुक्ला, रामदेव कुमावत, किशोर राय, मनीष अग्रवाल, रौशन सिंह, प्रदीप शर्मा, योगेश बोले सहित
विश्व हिन्दू परिषद् और भाजपा समेत तमाम धर्मप्रेमी संगठनों के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता कथा राम भक्त तथा
भारी संख्या में नगर के राम मंदिर से निर्माण के लिए प्रयत्नशील सैकड़ो की संख्या में गणमान्य लोग शामिल थे।





