
आरटीओ चेकिंग से बचने के चक्कर मे हुआ दर्दनाक हादसा!
01-फरवरी,2021
जांजगीर चांपा-[जनहित न्यूज़] प्रदेश में आज सड़क हादसों की झड़ी लग गई कुछ ही घंटे पहले जगदलपुर में 9 लोगों की मौत सड़क हादसे में हुई थी, वहीं अब जिले में ट्रक ड्राइवर ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए महिला को रौंद डाला।
ज्ञात हो कि जांजगीर चांपा जिले में आरटीओ की चेकिंग से बचने एक ट्रक चालक ने गलत तरीके से ओवरटेक करते हुए महिला को कुचल दिया घटना बिर्रा थाना क्षेत्र के करनौद गांव की है। दरअसल करनौद गांव के करीब आरटीओ की टीम के द्वारा ट्रकों के कागजात चेक किए जा रहे थे जिसकी वजह से सड़क पर ट्रकों की लाइन लग गई थी। इसी दौरान एक ट्रक चालक ने तेज गति से लापरवाही पूर्वक ओवरटेक करते हुए आरटीओ चेकिंग से बचने का प्रयास किया।
जिसकी चपेट में एक बाइक आ गई घटना में बाइक में सवार संतोषी बाई नामक महिला जो कि अपने भाई के साथ मायके से ससुराल करनोद लौट रही थी,वही ठीक गांव के मुहाने पर ट्रक के पहिए के नीचे दब गई , जिससे महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई ।
घटना के बाद आरोपी ट्रक ड्राइवर मौके से वाहन छोड़कर फरार हो गया, इस घटना के बाद आरटीओ की टीम भी मौका पाकर भाग निकली, जिन्हें ग्रामीणों ने दौड़ाया भी,आक्रोशित ग्रामीणों ने मौके पर चक्का जाम कर दिया और मुआवजे की मांग करने लगे फिलहाल प्रशासन की टीम ग्रामीणों को समझाइश देने में लगी है।

