
सिविल लाइन थाने को मिली बड़ी सफलता!
06-फ़रवरी,2021
बिलासपुर-[जनहित न्यूज़] चोरी की चार मोटरसाइकलो के साथ एक आरोपी सहित 3 खरीददार चढ़े पुलिस के हत्थे।
शहर में लगातार हो रही वाहनों की चोरी को देखते हुए बिलासपुर के पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल के निर्देश पर सिविल लाइन टीआई शानिप रात्रे के द्वारा थाना क्षेत्र में लगातार मुखबिरों को वाहन चोरों के बारे में जानकारी एकत्रित करने के लिए सक्रिय किया था इसी बीच मुखबिर की सूचना पर तालापारा निवासी राजेश दिवाकर के पास से एक मोटरसाइकिल जप्त की। जिसे बेचे जाने के लिए आरोपी ग्राहक की तलाश कर रहा था।
पुलिस द्वरा पूछताछ करने पर आरोपी ने मोटरसाइकिल चोरी करने की बात मानी साथ ही 3 अन्य वाहनों को चोरी कर अलग अलग लोगो को बेचना बताया, जिन्हें शहर के अलग अलग, स्थानों से चोरी किया थाआरोपी के बातये अनुसार 3 अन्य खरीदारों को भी वाहन सहित गिरप्तार कर न्यायलय के 3 समक्ष पेश किया।

