
पुलिस की तत्परता से 24 घंटे में आरोपी हुआ गिरफ्तार!
12-फरवरी,2021
बिलासपुर-{जनहित न्यूज़}
हिरी क्षेत्रांर्तगत निवासरत प्रार्थिया थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि 10 फरवरी को राज 8 बजे राजा टण्डन नामक युवक ने उसके 9 वर्षीय बालक का अपहरण कर ले गया एवं मोबाईल से विडियो कॉल कर अपहृत की बहन को बालक के साथ विडियो मे दिखाते हुए बहन को मिलने के लिए मुंगेली बुलवाया था नही आने पर 9 वर्षिय बालक को जान से मार देने की धमकी दिया जिसकी जानकारी पीडिता ने फोन पर अपने मां को दी धमकी से डरकर बालक की बहन मुंगेली आरोपी से मिलने गई तब बच्चे को आरोपी द्वारा अपने परिचित के माध्यम से घर पर छोड़ दिया गया जिससे मिलने पर पूछताछ करने पर पूरी कहानी सामने आयी। जब अपहृत की बहन मुंगेली मे आरोपी राजा टण्डन से मिली तब आरोपी ने उसे दाउपारा स्थित एक खंडहर नुमा मकान में बंद कर दिया और उसका फोन छीन कर बंद कर दिया घटना के संबंध में वरिष्ठ अधिकारी पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल को अवगत कराया गया दिये गये निर्देश पर अति.पुलिस अधीक्षक ग्रामीण संजय धूव एवमं नगर पुलिस अधीक्षक चकरभाठा सुनील डेविड के कुशल मार्ग निर्देशन पर हिर्री पुलिस ने अलग-अलग टीमे बनाकर आरोपी की पतासाजी हेतु हर संभावित स्थानो पर दबिश दी बिलासपुर साईबर की मदद व मुंगेली कोतवाली पुलिस की त्वरित सहायता से आरोपी व उसके कब्जे से अपहृत की बहन को बरामद कर लिया गया। फोन बंद हो जाने के कारण पिडिता का पता नही चल रहा था तब अपहृत बालक के द्वारा पल्सर 220 में बालक को ले जाना बताया बच्चे के बताए अनुसार उक्त वाहन की तलाश करते करते आरोपी व पिडिता तक पुलिस पहुच सकी पीड़ित ने बताया कि आरोपी के साथ उसका पूर्व में प्रेम संबंध था परंतु बीच मे शक होने के कारण आरोपी पीड़िता से वाद-विवाद करते रहता था तब पीड़ित ने आरोपी से बातचीत बंद कर दिया पीड़ित को पुनः अपने पास बुलाने व प्रेम संबंध जारी रखने के लिए दबाव बनाने की नियत से आरोपी द्वारा उक्त घटना को अंजाम दिया गया ।
*आरोपी :-* राजेश उर्फ राजा टण्डन पिता संतोष टण्डन उम्र 22 निवासी ग्राम लौदा तहसील पथरिया जिला मुंगेली छ.ग.

