
अनेक सदस्यों ने इस पुण्य कार्य के लिए स्वेच्छा से आर्थिक सहयोग प्रदान किया!
17-फरवरी,2021
बिलासपुर-{जनहित न्यूज़}
मराठा सेवा संघ वर वधु विवाह कक्ष छत्तीसगढ़ के द्वारा सौ. कां. मनीषा वागले आत्मज श्री चन्द्रिका राव वागले जरहाभाटा बिलासपुर का विवाह चिरंजीव दुर्गेश राव मोरे आत्मज स्व. हरप्रसाद मोरे, ग्राम सेमरताल जिला बिलासपुर के साथ 16.फरवरी. मंगलवार को ग्राम सेमरताल में बड़े ही धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ संपन्न कराया गया।

विवाह के अवसर पर मराठा सेवा संघ छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र दानी, श्रीमती मंगला दानी, प्रदेश कार्याध्यक्ष प्रकाश ठोकने, शेखर घाटगे, महासचिव देवेंद्र वाशिंग, कोषाध्यक्ष दिनेश गरड,जिला बिलासपुर अध्यक्ष महेंद्र मुले, उपाध्यक्ष मनोज तोड़ेकर, सचिव अंकित जाधव, अजय ठाकरे,सौरभ कदम, प्रकाश वाकडे, वरिष्ठ सदस्य नरेश गायकवाड के अतिरिक्त जिजाऊ ब्रिगेड प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती दिशा धोत्रे,पुष्पा भोंसले,सुरेखा गायकवाड, श्रीमती,नमिता ठोकने,जिला बिलासपुर अध्यक्ष श्रीमती स्नेहलता जाधव, पिंकी सदाफले, हेमा मुले,उषा शिंदे,सम्भाजी ब्रिगेड सचिव मनीषा शिर्के और वधु वर विवाह कक्ष की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती शालिनी कदम, सचिव सुषमा ठोकने, उपाध्यक्ष किरण मुले, नियति कदम के साथ ही वर वधु पक्ष से भी उनके रिश्तेदार काफी संख्या में उपस्थित रहे।

उपरोक्त वैवाहिक कार्यक्रम को सफल बनाने में शालिनी कदम और उनके परिवार, वधु वर, जिजाऊ ब्रिगेड बिलासपुर, संभाजी ब्रिगेड ब्रिगेड बिलासपुर की पूरी टीम के साथ ही शेखर घाटगे, प्रदेश कार्यध्यक्ष, मराठा सेवा संघ और अमित राव मगर, उप सरपंच ग्राम सेमरतला का विशेष योगदान रहा। मराठा सेवा संघ के वरवधू कक्ष की प्रदेश अध्यक्ष श्री मति शालिनी कदम ने उन समस्त सदस्यों के प्रति आभार माना है जिन लोगों ने प्रत्यक्ष अथवा परोक्ष रूप से विवाह आयोजन करने व् सफल बनने में योगदान दिया है।

यह विदित हो की अनेक सदस्यों ने इस पुण्य कार्य के लिए स्वेच्छा से आर्थिक सहयोग प्रदान किया है। श्रीमती शालिनी कदम ने मिडिया को जानकारी दी है की यह प्रथम प्रयास है आगे इस कार्यक्रम को और विस्तार दिया जायेगा।

