
आरोपी पुत्र पहुंचा सलाखों के पीछे!
18-फ़रवरी,2021
बिलासपुर-[जनहित न्यूज़]
जिस मां ने जन्म दिया पालन पोषण किया उंगली पकड़कर चलना सिखाया उसी मां को एक निर्दयी बेटे ने उतारा मौत के घाट
जिले में एक ऐसा ही मामला सामने आया है जिसमें एक युवक एक ऐसी गलती कर बैठा की शायद उस गलती को चाहकर भी उसे नहीं सुधार सकता इस गलती के चलते उसकी मां अब इस दुनिया में नहीं रही, मामला तोरवा थाना क्षेत्र का है जहां देवरीखुर्द मैं रहने वाला पारस यादव अपनी बूढ़ी मां के साथ रहता था, पिता का पहले ही स्वर्गवास हो चुका था इसके बाद युवक की मां को ही पति की 20 हजार पेंशन मिलती थी, जिसमें दोनों मां बेटे का जीवन यापन होता था
पिता का साया सर से हटते ने के बाद युवक शराब का आदी हो गया, बताया जा रहा है युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त भी है जो अपनी मां को रात में खाना खिलाने उठा रहा था तभी रात करीब 2:30 बजे बुजुर्ग महिला पलंग से नीचे गिर गई। इस मामले में सूत्रों की माने तो युवक ने अपनी मां को धक्का दिया था। जिससे उसकी बुजुर्ग मां ने दम तोड़ दिया, अनजाने में ही सही पर अब उसकी मां के जीवन का अंत हो गया।

वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद इस मामले में तोरवा पुलिस ने हत्या का अपराध दर्ज कर आरोपी परस यादव को गिरफ्तार कर लिया है। कुल मिलाकर यह कहा जा सकता है कि जाने अनजाने में एक तरफ जहां एक बेटे के हाथ मां को जान से हाथ धोना पड़ा तो वहीं दूसरी तरफ उसे मां का कातिल करार दे दिया गया। जिसके चलते अब वो बेटा सलाखों के पीछे पहुँच गया।

