
कांग्रेस के लिए समर्पित नेता स्वर्गीय पंडित राम गोपाल तिवारी के अपूर्व नाती है!
25-फ़रवरी,2021
बिलासपुर-[जनहित न्यूज़] कांग्रेस के लिए समर्पित नेता और विभिन्न सम्मानजनक पदों पर बिलासपुर का सम्मान बढ़ाने वाले स्वर्गीय पंडित राम गोपाल तिवारी का नाम किसी परिचय का मोहताज नहीं है। लोकसभा सांसद, नाफेड अध्यक्ष, मध्यप्रदेश के दौर में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष तथा विभिन्न विभागों के मंत्री रह चुके स्वर्गीय राम गोपाल तिवारी का नॉटेबल छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश वार्ड पूरे देश में काफी मान और नाम था।

उनके नाती अपूर्व तिवारी ने आज हां पत्रकारों के समक्ष कहा कि बिलासपुर में नये कांग्रेस भवन का निर्माण करने के लिए जिस तरह कांग्रेस पार्टी को जमीन आवंटन में परेशानियां हो रही हैं। उसे देखते हुए अपूर्व तिवारी कहा कि तिफरा में हाईटेक बस स्टैंड के पास उनकी निजी जमीन है। जिसमें से 10000 वर्ग फुट जमीन वे प्रस्तावित कांग्रेस भवन के निर्माण के लिए निशुल्क देने को तैयार हैं।


