
प्रदेश के सभी वर्गों का रखा गया ध्यान
2-मार्च,2021
बिलासपुर-{जनहित न्यूज़}
एन एस यू आई (सोशल मीडिया) के
राष्ट्रीय अध्यक्ष आदित्य भगत ने छत्तीसगढ़ प्रदेश के आम बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि
*छत्तीसगढ़ का बजट किसानों के लिए बहुत ही लाभकारी है। इस बजट में यहां के स्थानीय कृषि उत्पादों जैसे ढेकी का कूटा चावल, घानी से निकला खाद्य तेल, कोदो, कुटकी, मक्का से लेकर सभी तरह की दलहन फसलें, विविध वनोपज जैसे इमली, महुआ, हर्रा, बहेरा, आंवला, शहद एवं फूलझाड़ू इत्यादि व वनोपज से निर्मित उत्पाद तथा टेराकोटा, बेलमेटल, बांसशिल्प, चर्मशिल्प, लौहशिल्प, कोसा सिल्क तथा छत्तीसगढ़ी व्यंजनों जैसी सभी सामग्रियों को एक ही छत के नीचे विपणन की सुविधा प्रदान करना साथ ही इसके लिये राज्य एवं राज्य के बाहर सी-मार्ट स्टोर की स्थापना करने, जो विशिष्ट छत्तीसगढ़ी ब्राण्ड के रूप में मशहूर होंगे, योजना के माध्यम से स्थानीय उत्पादकों को अधिक लाभांश दिलाने की व्यवस्था करने की घोषणा से छत्तीसगढ़ी कृषक भाइयों में हर्ष का माहौल है।
बजट से खुशाल होंगे कृषक सभी के लिए आशा की नई किरण

किसान अकील हुसैन
छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा बजट में रखे गए प्रावधानों से न सिर्फ यहाँ के लोगों को इसका सीधे-सीधे लाभ मिलेगा बल्कि गिरती हुई जीडीपी में भी छत्तीसगढ़ और समृद्ध बनेगा।

