
“उषा तुम आगे बढ़ो, हम तुम्हारे साथ हैं” के नारे से गूंज उठा सत्यम चौक!
क्रांतिकारी मुहिम ‘जनता दरबार’ के समर्थन में उमड़ा युवा जन समूह!
06-मार्च,2021
बिलासपुर-{जनहित न्यूज़}
आज 6 मार्च श्रीमती उषा आफले का सत्यम चौक में हुआ भव्य स्वागत । उच्च न्यायलय ने उषा आफले के पक्ष में स्टे का आर्डर देने के बाद उनके समर्थकों ने उत्साह और गर्मजोशी से आज उनका भव्य स्वागत किया ज्ञात हो कि विगत दिनों श्रीमती उषा आफले पर राम मंदिर के नाम पर चंदा वसूली का निराधार और बेबुनियाद आरोप लगाया गया था जिसे माननीय उच्च न्यायालय द्वारा सभी साक्ष्यों और सबूतों के आधार पर उन्हे स्टे ऑर्डर दिया गया।

तथ्यहीन बातों पर सत्य कभी भी परास्त नही होता हां परंतु उसे क्षणिक विचलित किया जा सकता है और ऐसा हुआ भी पर सत्य की डगर पर चल रही श्रीमती उषा आफले और उनके समर्थकों ने हिम्मत नही हारी वे सभी निरन्तर जनहित के कार्यो में प्रयासरत रहे तथा आगे भी इसी राह में प्रदेश और समूचे देश मे अपनी सत्य की अलख जगाते रहेंगे और इसी कड़ी में आज जनता दरबार के एक नए अध्याय की शुरुआत हुई। यदपि बिलासपुर में कुछ लोगो का मानना है कि यह आरोप श्रीमती उषा आफले पर उनकी बढ़ती ख्याति को ध्वस्त करने के लिए एक षड्यंत्र के तहत रची गई गाथा के अलावा कुछ भी नही था क्योकि लोगों ने उनकी दृढ़ता एवं सत्य के लिए खड़े होने के अंदाज़ को सराहा । उनके समर्थकों में युवा वर्ग का खास योगदान शुरू से ही रहा है।
आज की इस असत्य पर सत्य की जीत के प्रत्यक्षदर्शी रहे मुख्य रूप से
करन गोयल, राम सिंह, समीर शुक्ल करन सिंह के साथ उनके सभी साथियों ने बाजे गाजे एवं मालाओं के साथ स्वागत किया।
वही इस भव्य स्वागत से भावविभोर हुई श्रीमती उषा आफले ने कहा कि क्रांतिकारी मुहिम ‘जनता दरबार’ जिसके अंतर्गत, प्रशासनिक और सामाजिक अत्याचार से पीड़ित लोगों जो मदद पहुचाई जाती है।

उस मुहिम को पुनः निरंतर जारी रखा जाएगा और इस मुहिम में अब चाहे जो भी बाधा आये हम सब जनहित के कार्य मे कभी भी पीछे नहीं हटेंगे तथा आज सत्य की जीत से उन विरोधियों को भी हमारा ये संदेश है कि मानवता की इस नेक मुहीम में हमारे आड़े न आये क्योकि ये राजनीति नही
देशहित सर्वोपरि अहम उद्देश्य है हमारा…
जय हिंद।


