
विजेता व उपविजेता टीम को ट्रॉफी के साथ सभी प्रतियोगियों को दिया गया प्रमाण पत्र!
08-मार्च,2021
बिलासपुर-[जनहित न्यूज़]
मेमन जमात के द्वारा 07 मार्च रविवार को मेमन जमात के सदस्यों के लिए डे नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन फाउंडेशन क्रिकेट अकादमी क्रिकेट ग्राउंड मे किया गया
इस टूर्नामेंट मे खिलाड़ियों को तीन आयु वर्ग में रखा गया जिसमे जूनियर वर्ग सीनियर वर्ग एवं सुपर सीनियर्स वर्ग
जूनियर वर्ग में 6ओवर का मैच रखा गया था सीनियर वर्ग में 8 ओवरों का एवं सुपर सीनियर्स में 6 ओवरों के लीग मैच हुऐ एवं सभी वर्ग की विजेता और उपविजेता टीम को ट्रॉफी दी गई साथ है सभी प्रतियोगियों को प्रमाण पत्र दिया गया। जूनियर वर्ग में मद्रासी राइडर्स टीम विजेता रही।
सुपर सीनियर वर्ग में अमन मेमन की के जी एन फैंस क्लब की टीम विजेता रही
सीनियर वर्ग में मेमन किंग्स की टीम विजेता रही।
क्रिकेट टूर्नामेंट के पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष अरूण सिंह प्रमोद नायक सभा पति शेख नजीरुद्दीन महेश दुबे प्रिंस भाटिया अकबर खान के हाथो सभी विजेता एवम उपविजेता टीम को पुरस्कार प्रदान किया गया…. अरूण सिंह ने कहा कि बिलासपुर मेमन जमात के अध्यक्ष जावेद मेमन के द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट से समाज में एकता का माहौल पैदा होता है और सभी समाज को ऐसे आयोजन करते रहना चाहिए….
प्रमोद नायक ने भी इस क्रिकेट टूर्नामेंट की प्रशंसा करते हुए कहा कि क्रिकेट भारत मे सब से लोक प्रिय खेल में से एक है और खास कर युवा वर्ग में इसका खास रोमांच है
शेख नजीरुद्दीन ने कहा कि बिलासपुर मेमन जमात के अध्यक्ष जावेद मेमन जब से मेमन जमात के अध्यक्ष बने है इस तरह के बहुत से सफल आयोजन करते रहे है और सभी आयोजन मे मुझे आमंत्रित किया जाता है और सभी समाज को कुछ ना कुछ रचनात्मक कार्य हमेशा करते रहना चाहिए इससे समाज में छुपी हुई प्रतिभाओं को निखारने का अवसर मिलता है
महेश दुबे ने कहा कि जावेद मेमन शुरू से रचनात्मक कार्य करने के लिए कांग्रेस पार्टी में मशहूर है और अब जब से मेमन जमात के अध्यक्ष बने हैं तो यहां पर भी उनके द्वारा विभिन्न तरह की प्रतियोगिता एवं कार्यक्रमों का सफल आयोजन किया गया है इसके लिए में उन्हे बधाई देता हूं
प्रिंस भाटिया ने कहा कि वह खुद क्रिकेट के शौकीन है और लगातार दूसरे वर्ष मेमन जमात के द्वारा क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है और आगे भी उनका पूरा सहियोग मिलता रहेगा अकबर खान ने कहा कि ऐसी क्रिकेट टूर्नामेंट से अपने शहर, प्रदेश और देश को बहुत से प्रतिभावान खिलाड़ियों का चैन करने का अवसर मिला और ऐसे आयोजन हमेशा होते रहने चाहिए जिससे हमें नए खिलाड़ी हमेशा मिलते रहेंगे
बिलासपुर मेमन जमात के अध्यक्ष जावेद मेमन ने मेमन जमात की यूथ क्लब की टीम को इस सफल आयोजन के लिए मोमेंटो दे कर हौसला अफजाई की और यूथ क्लब के सदस्य मुस्ताक आरबी , जुनैद मेमन , साहिल भाभा, सोफियान रिज़वी, कामरान मेमन,अल्फाज मेमन,शाकिर शेखानि को सभी मुख्य अतिथि ने इस टू्नामेंट के सफल आयोजन के मुबारकबाद दी।
इस अवसर पर मेमन जमात के इस्माईल रिज़वी, अनवर शेखानी, अज़ीज़ भाई खत्री, साजिद ऐबानी, शब्बीर बुखारी, आदिल खेरानी, अशरफ मेमन , हारून रिज़वी, तय्यूब मेमन, जहांगीर भाभा, अख्तर मेमन, शब्बीर मीठा, राजा फत्तानी,फिरोज मेमन, अवेश भाभा,अशरफ आरबी,एवम बड़ी संख्या में मेमन जमात के सदस्य उपस्थित रहे इसकी जानकारी मेमन जमात के सचिव जाकिर हुसैन ने दी।

