
पाठ्य पुस्तक निगम के गोदामो की होगी जांच,अंग्रेजी माध्यम स्कूल सरकार की बड़ी उपलब्धि!
09-मार्च,2021
बिलासपुर-{जनहित न्यूज़}
आज बिलासपुर आगमन पर छत्तीसगढ़ भवन में पत्रकारों से चर्चा के दौरान पाठ्य पुस्तक निगम के अध्यक्ष शैलेष नितिन त्रिवेदी ने कहा की राजनांदगांव में पाठ्य पुस्तक निगम के गोदाम में गड़बड़ी मिलने के बाद बिलासपुर में पाठ्य पुस्तक निगम के गोदाम की जांच करेंगे। अध्यक्ष शैलेष नितिन ने कहा है कि पाठ्य पुस्तक निगम पिछले कार्यकाल के ऑडिट कराया जा रहा है तीन ऑडिट एजेंसी इसकी जांच कर रही है किसी भी प्रकार की अनिमियता पाए जाने पर होगी कार्यवाही।

एक प्रश्न का जवाब देते हुए
पाठ्य पुस्तक निगम के अध्यक्ष ने निजी स्कूलों द्वारा नियम विरुद्ध फीस वसूली को गंभीर मानते हुए कहा इस मामले में विभाग के अधिकारियों से चर्चा कर शीघ्र ही उचित हल निकाला जाएगा,
रेत के अवैध परिवहन से स्कूली छात्रों की मौत पर दुख जताते हुए पाठ्य पुस्तक निगम के अध्यक्ष ने कहा कि ये पुलिस की जिम्मेदारी है की स्कूल टाइम में भारी वाहनों पर रोक लगाए।


