
समाज सेवी संस्था टीम सेवा व रविंद्र सेना के तत्वाधान में एक नई शुरुवात
11-मार्च, 2021
रायपुर-[जनहित न्यूज़]
समाज सेवी संस्था टीम सेवा व सहयोगी टीम रविंद्र सेना के तत्वाधान में एक नई पहल की गई है
खुशियों का बाजार
सेवा का त्यौहार
यह एक ऐसा अनोखा बाजार है जिस में इस्तेमाल की गई वस्तुओं की पुनः बिक्री की ज़ाती है सिर्फ मामूली कीमत पर।पुराने लेकिन अच्छी अवस्था के कपड़े, खिलौने,जूते,किताबें ,साइकिल
फोन ,हैंडबैग,बर्तन,स्टेशनेरी,घड़ी,और भी बहुत सी वस्तुएं जो आपके उपयोग में नहीं आ रही उसे कम से कम मूल्यों में कम आमदनी वाले वर्गों के लिए उपलब्ध कराया जाता है।
10,20,50,100 की मामूली कीमत पर ये सारी चीजें उपलब्ध रहती हैं ।इस बाजार का मुख्य उद्देश्य निम्न वर्गीय परिवार के चेहरे पर खुशियां लाना है।इससे जमा की हुई राशि का उपयोग गरीब बच्चों के विकास के लिए किया जा रहा है।
इस संस्था की कोशिश रहेगी कि वह ऐसा बाजार का आयोजन हर दो – तीन माह में करें ।इसके लिए समाज सेवी संस्था टीम सेवा एवं सहयोगी टीम रविंद्र सेना का आप लोगों से निवेदन है कि वह सामान जो आपके अब किसी काम का नहीं है हम तक पहुंचाएं। हो सकता है आपके अनुपयोगी चीज किसी के लिए बहुत उपयोगी हो सकती है ।दान देने से धन घटता नहीं बढ़ता है।
प्रसन्न चित्त से दिया गया थोड़ा दान भी थोड़ा नहीं होता है।
हमारा यह कर्तव्य है कि हम इस महामारी की स्थिति में जरुरतमंद की मदद करें। भाइयों और बहनों, आगे बढ़ें और अपने घरों से चीजें इकट्ठा कर लीजिये। यह सारी चीज़े एक बोरी कार्टून में पैक करें और हमें सूचित करें। हम आपका दान लेने के लिए कुछ ही समय में आपके दरवाज़े पर होंगे। जब हम सभी लोगों के दान प्राप्त कर लेंगे, तो उन्हें व्यवस्थित रूप से सजा कर मामूली राशि पर बाजार लगाया जायेगा।
पुरानी चीज़ें दान करने हेतु संपर्क करे
इसके अलावा हम कुछ ज़रूरत मंद बच्चों को जो की कुछ आगे बढ़ना चाहते हैं उनको पुराने वॉल्पेपर क़े catalogue से पेपर बैग बनाना सिखाते हैं ताकि वो अपनी पढ़ाई पूरी करने के लिए थोड़ा धन अर्जित कर पाए। इसलिए सभी फ़र्निशिंग शाप वालों से निवेदन है की अगर आपके पास पुराने वॉल्पेपर या उनके कैटलॉग हैं तो प्लीज़ इन नम्बर पर सम्पर्क करके हमारा सहयोग करें।
आपको कोई बच्चा ज़रूरत मंद लगे तो आप हमें सम्पर्क करें। हम उसकी मदद करने की पूरी कोशिश करेंगे।
अगर किसी व्यापारी के पास पुराना स्टॉक पड़ा है जो की उनको लगता है की ज़रूरत मंद तक दान करने में भलाई है तो वो भी हमें सम्पर्क कर सकते हैं।


