
घुम-धुम कर करता मोबाईल चोरी बड़ी सफाई से देता था घटना को अंजाम!
14-मार्च,2021
बिलासपुर-[जनहित न्यूज़]
प्रार्थी रमेश कुमार जायसवाल निवासी अमरैया चौक चिंगराजपारा बिन्नूबाडा सरकंडा ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 11 मार्च 2021 को रात्रि करीब 11-12 बजे खाना खाकर अपने मित्र करण एवं अन्य दोस्तो के साथ अपने घर में सोया हुआ था जो प्रार्थी अपने मोबाईल सेमसंग गेलेक्सी एम 40 को चार्ज में लगाया था तथा उसका दोस्त करण अपने मोबाईल ओप्पो ए 12 को चार्ज में लगाया था जब प्रार्थी सुबह 4 बजे उठा तो देखा कि प्रार्थी एवं उसके दोस्त करण का मोबाईल नही था कोई अज्ञात चोर उक्त दोनो मोबाईल को चोरी कर ले गया था रिपोर्ट पर थाना सरकंडा में अपराध कमांक 307/2021 धारा 457, 380 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया घटना की सूचना जिले के वरिष्ठ अधिकारी को दी गई। दौरान पतासाजी के टीम को जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि अमरैया चौक बिन्नू बाडा चिंगरापारा निवासी शहबाज खान, मोबाईल बेचने के फिराक में ग्राहक तलाश कर रहा है। इस सूचना पर सरकंडा पुलिस टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर शहबाज खान को पकडकर पूछताछ किये जो पहले पुलिस को गुमराह करते रहा, बारीकी से पूछताछ करने पर प्रार्थी रमेश कुमार जायसवाल के घर से प्रार्थी एवं उसके दोस्त करण का मोबाईल चोरी करना कबूल कर लिया। साथ ही विभिन्न स्थानो से मोबाईल चोरी करना स्वीकार किया, जिसकी निशादेही पर आरोपी के घर से कुल 6 नग मोबाईल कुल कीमत करीब 1.20,000 रूपये का सामान बरामद किया गया है।

4 नग मोबाईल के स्वामी का पता नही चलने से 41 (1-4) जाफौ. / 379 भादवि के तहत पृथक से कार्यवाही की गई है आरोपी के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने पर गिरफतार कर न्यायालय पेश किया गया।

