
व्यापारियों में मचा हड़कंप कई दमकलों की मदद से आग पर काबू पाने की कोशिश जारी!
15-मार्च,2021
बिलासपुर-{जनहित न्यूज़}
बिलासपुर व्यापार विहार होलसेल मार्केट में स्थित हल्दीराम कंपनी के स्टाकिट के गोदाम में भीषण आग लग गयी,
जिस संस्थान के आग लगी है उसे जीर्णमाता मार्केटिंग कंपनी बताया जा रहा है.. आग लगने से व्यापारियों में हड़कंप मच गया है.. हल्दीराम कंपनी के गोदाम में आग लगी है.. आग लगने का कारण फिलहाल अज्ञात है.. मौके पर आग बुझाने दमकल की गाड़ियां पहुंची हुई है..

इसके अलावा नगर निगम महापौर रामशरण यादव व सभापति शेख नजीरुद्दीन भी घटना स्थल पहुँचे है तथा आग लगने का कारण अभी तक ज्ञात नही ही पा रहा है प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आग लगने का मुख्य कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है परंतु आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि होना अभी बाकी है आग इतनी भीषण है कि इसमें लगे दमकल कर्मियों को खासी मशक्कत करनी पड़ रही है बहराल इस भीषण आग पर काबू पाने के बाद ही कारणों का खुलासा हो पाएगा

