
रेलवे क्षेत्र की घटना हत्या या आत्महत्या जांच में जुटी पुलिस!
17-मार्च,2021
बिलासपुर-[जनहित न्यूज़] रेलवे क्षेत्र में एक अज्ञात व्यक्ति ने पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली जब लोगों पेड़ पर झूलती लाश देखी तो उनके होश उड़ गए, जिसके बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई, मौके पर मौजूद लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी, यह घटना तोरवा थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले मुल्कराज होटल के पीछे की है, जहां एक अज्ञात व्यक्ति की लाश पेट पर लटकती मिली है।
वही तोरवा पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गई है, खबर लिखे जाने तक मृतक की शिनाख्त नही हो पाई है। और न ही मौत के कारणों का पता चल पाया है। आखिर ये युवक कौन है और किस लिए इसने आत्महत्या की, या किसी ने इसे मार कर लटका दिया है। इस सब सवालों के जवाब जांच के बाद ही पता चल पाएगा।

