थाना सिविल लाइन में आरोपियों से चोरी की बाइक का जखीरा जब्त!
27-मार्च,2021
बिलासपुर-[जनहित न्यूज़] पुलिस अधीक्षक बिलासपुर प्रशांत अग्रवाल के द्वारा शहरी थाना क्षेत्रों में लगातार मोटर साइकिल चोरी की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए मोटरसाइकिल चोर की धरपकड़ हेतु निर्देशित किया गया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर उमेश कश्यप एवं नगर पुलिस अधीक्षक आरएन यादव के मार्गदर्शन में थाना सिविल लाइन के थाना प्रभारी संदीप रात्रि के एवं स्टाफ के द्वारा मोटरसाइकिल चोर गिरोह को पकड़ने हेतु
मुखबिर को क्षेत्र में सक्रिय किया गया मुखबिर द्वारा दी गई सूचना के आधार पर पतासाजी की गई जिसमें
असलम खान जो की पुराने मोटर
सायकल चोरी के प्रकरण में पकडा जा चुका था,
अपने साथी ललित साहू एवं लवकुश तिवारी के साथ चोरी की
एक होण्डा स्कूटी ने इमलीपारा में घूम रहे है सूचना पर थाना प्रभारी सिविल लाईन द्वारा स्टाफ के साथ मौके
पर रेड कर घेराबंदी कर असलम खान लवकुश तिवारी , ललीत साहू उर्फ लक्की को पकडा गया जो मौके
पर आरोपियों के कब्जे से एक स्कूटी एक्टिवा जप्त की गई आरोपियों को थाना लाकर पूछताछ करने पर बिलासपुर शहर के व्यापार विहार से एक होण्डा साईन मोटर सायकल सिविल लाईन अग्रसेन चौक से एक गोल्डन कलर की एक्टिवा स्कूटी वृहस्पति बाजार से एक पल्सर मोटर सायकल कलेक्टर परिसर से एक टीवीएस अपाचे मोटर सायकल, नेहरू चौक के पास से एक सीडी डीलक्स मोटर सायकल, राजीव प्लाजा पुराना बस स्टैण्ड से एक पल्सर मोटर सायकल, बृहस्पति बाजार बिलासपुर से 02 स्कूटी चोरी करना कबूल किया गया, सभी आरोपियों से कब्जे से जप्त किया गया ।
आरोपी असलम खान एवं ललित साहू उर्फ लक्की द्वारा चोरी की स्कूटी का इंजन निकालकर अपने स्कूटी मे लगवाकर चला रहे थे जो आरोपीगणो के कब्जे से चोरी का इंजन लगा स्कूटी भी जप्त किया गया साथ ही खरीदीदीर आरोपी देवकुमार राजपूत से चोरी के खरीदा हुआ मोटर सायकल सीडी डिलक्स को भी जप्त किया गया एवं आरोपीगणो से करीबन कुल 500000/रू किमती स्कूटी एवं 05 मोटर सायकल एवं 02 स्कूटी का चेसिस एवं इंजन एवं अन्य समान जप्त किया किया जाकर आरोपियों को माननीय न्यायालय न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा जाता है।
उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी निरीक्षक शनिप रात्रे, उप.निरी. मनोज पटेल, योगेश गुप्ता स.उ.नि.
जितेश सिंह प्रआर दीपक तिवारी, जगदीश राठौर, आरक्षक सरफराज खान, जय साहू, विकास यादव, संजीव
जांगडे, जितेन्द्र ठाकूर देवेन्द्र दुबे, मनोज बघेल,अविनाश पाण्डेय की भूमिका सराहनीय रही।। (आरोपीयों से चोरी गये कुल 5 मोटर सायकल, 4 नग स्कूटी एवं 2 खुला स्कूटी पार्टस जप्त।
प्रकरण में 3 आरोपीयों एवं 1 खरीददार गिरफ्तार
बोरी की मोटर सायकल/स्कूटी को दूसरे राज्य में बिकी करने के फिराक में थे।
आरोपियों के कब्जे से करीबन 500000 /रू का किमती मोटर सायकल एवं स्कूटी जप्त ।
नान आरोपी-01 असलम खान पिता स्व अहमद खान उम्र 33 साल निवासी मोपका रामकृष्ण नगर थाना
2 लवकुश तिवारी पिता राकेश तिवारी उम्र 28 साल निवासी आर0बी0 कालोनी यदुनंदन नगर
तिफरा थाना सिरगिटटी।
3 ललीत साहू उर्फ लक्की पिता अवध राम साहू उम्र 28 वर्ष सा0 मध्यनगरी कल्लू बाडा
बिलासपुर थाना सिटी कोतवाली।
खरीददार आरोपी देवकुमार राजपूत पिता जनकराम राजपूत उम्र-30 साल सा. तैयबाचौक मगरपारा, थाना
सिविल लाईन, जिला बिलासपुर छ.ग)
जप्ती विवरण:-
न.थाना तारबाहर के अप.क. 247/2020, धारा-379 भादवि मे होण्डा साईन मोटर सायकल जप्त
थाना तारबाहर के अप.क. 267/2021, धारा-379 भादवि मे पल्सर एन.एस. 200 मो.सा. जप्त
थाना सिविल लाईन के अप.क. 98/2021, धारा-379 भादवि मे पल्सर मो.सा. जप्त
थाना सिविल लाईन के अप.क. 149/2021, धारा-379 भादवि मे सीडी डिलक्स मो.सा. जप्त
जथाना सिविल लाईन के अप.क. 177/2021, धारा-379 भादवि मे टी.वी.एस.अपाचे मो.सा. जप्त
थाना सिविल लाईन के अप.क. अ/2021, धारा-379 भादवि मे एक्टिवा स्कूटी मो.सा. जप्त
नथाना सिविल लाईन का ईस्त.कमांक 04/2021 धारा-41(14)जाफौ/379 भादवि मे 01 चोरी की एक्टिवा
स्कूटी एवं 02 स्कूटी जिसमे चोरी का इंजन लगा तथा 02 स्कूटी चेसिस एवं अन्य पार्ट्स।

