
अब अमरकंटक में भी उठने लगी मेडिकल कॉलेज की मांग!
31-मार्च,2021
अमरकंटक-{जनहित न्यूज़}अमरकंटक विश्वविद्यालय में मेडिकल की पढ़ाई के लिए स्थानीय आदिवासी छात्रों के लिए नहीं है विकल्प, आदिवासी छात्रों को अब तक मेडिकल की पढ़ाई से वंचित रखा गया है । मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव ने मेडिकल कॉलेज खोले जाने के लिए उठाई आवाज़, स्थानीय आदिवासियों के लिए रोजगार के अवसर पर भी दिया जोर_
अमरकंटक/ अनूपपुर जिले के पवित्र नगरी अमरकंटक में पोड़की में स्थापित इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय का पूरे देश में बड़ा नाम है और उसके अनुरुप विश्वविद्यालय की शिक्षण व्यवस्था और अन्य सुविधाएं भी होनी लाज़िमी है लेकिन विश्वविद्यालय में अब तक मेडिकल की पढ़ाई के लिए मेडिकल कॉलेज का न होना, कहीं न कहीं विश्वविद्यालय की कीर्ति को धुंधला करता है और साथ ही स्थानीय आदिवासी छात्रों को इतने बड़े विश्वविद्यालय के होने के बावजूद भी मेडिकल की शिक्षा के लिए अन्य विश्वविद्यालय या कॉलेज के दरवाजे खटखटाने पड़ रहे हैं। विश्वविद्यालय में मेडिकल कॉलेज और स्वास्थ्य विभाग की पढ़ाई को लेकर कदम उठाए जाने चाहिए कि स्थानीय छात्रों को दूसरे जगह भटकना न पड़े। मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव श्रीधर शर्मा ने बताया कि पूरे क्षेत्र में भ्रमण के दौरान छात्रों का दर्द उभर कर सामने आया, जिसमें यह स्पष्ट हुआ कि विश्वविद्यालय में मेडिकल कॉलेज की सुविधा भी उपलब्ध होनी चाहिए, जिससे कि जिले व संभाग के छात्रों को मेडिकल की पढ़ाई की सुविधा भी क्षेत्र में ही आसानी से उपलब्ध हो सके। श्रीधर शर्मा ने विश्वविद्यालय से मेडिकल कॉलेज खोले जाने के संबंध में प्रस्ताव रखने की बात कही है और छात्रों के हितार्थ जो भी आवश्यक कदम उठाने पड़े, उसके लिए तत्पर रहने की बात कही।

