
नक्सली हमले में शहीद जवानों को भाजपा युवा मोर्चा ने दी श्रद्धांजलि
04-अप्रैल,2021
बिलासपुर-[जनहित न्यूज़]
जिलाकार्य समिति सदस्य रोहित मिश्रा ने बताया
छत्तीसगढ़ में इतनी बड़ी संख्या में वीर जवानों के बलिदान की दुर्भाग्यपूर्ण घटना से मन व्यथित है
आँखे नम हैं… नक्सलियों द्वारा किया गया इस कायराना हरकत का हमारे जवानों ने बहुत ही साहस के साथ सामना करते हुए उनका मुंह तोड़ जवाब दिया गया
सच यही है कि हमारे को बाहरी नही, बल्कि भीतरी दुश्मनों से ज्यादा खतरा है…
नक्सलियों और नक्सलियों के समर्थकों का नाश अब अवश्यम्भावी है…
वीर जवानों को अश्रुपूरित श्रद्धांजलि
डॉ रमन सिंह के मुख्यमंत्री पद से हटते ही छत्तीसगढ़ में नक्सलियों की गतिविधियां बहुत ही तेजी से बढ़ी है, तथा ये वर्तमान घटना तो खतरे की घंटी है, और पानी सर से उपर हो जाने का प्रमाण है…
इसके बाद निश्चित ही नक्सलियों से निपटने वाला मानवीय एप्रोच और पारंपरिक तौर तरीका बदलकर, और आक्रामक रणनीतियां, स्वार्म ड्रोन जैसी उच्च कॉम्बैट तकनीक द्वारा नक्सलियों को इनकाउंटर किया जाएगा!
किंतु जनता को भी एक बार अवश्य विचार करना चाहिए कि क्या कारण है कि कांग्रेस की सरकारें अस्तित्व में आते ही पूरे देश में ऐसी घटनाओं बढ़ोतरी आखिर क्यों होती है।

