
चेम्बर एवं कैट ने संयुक्त रूप से जीएसटी कमिश्नर को सौंपा ज्ञापन
05-अप्रैल,2021
दुर्ग-{जनहित न्यूज़}
छतीसगढ़ चेम्बर आफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रिज दुर्ग के प्रदेश महामंत्री अजय भसीन के नेतृत्व में प्रदेश उपाध्यक्ष प्रकाश सांखला, महेश बंसल, अशोक राठी, दर्शन लाल ठाकवानी, पवन बड़जात्या, मोहम्मद अली हिरानी, संजय चौबे, कैट के जिला अध्यक्ष प्रह्लाद रुंगटा, मेहँदी भाई समनानी से मिली जानकारी अनुसार दुर्ग जिला के संयुक्त जीएसटी कमिश्नर पी.विन्ध्यराज से मिलकर सर्वप्रथम वर्ष 16-17 के फार्म 18 की तिथि 30 अप्रैल तक बढ़ाई जाने हेतु आभार दिया साथ ही कहा की चूंकि वर्तमान में कोरोना महामारी पुनः अपने चरम पर है तथा प्रदेश के कई जिलों में लॉक डाउन की स्थिति है ऐसे में इसका लाभ व्यापारियों को नहीं मिल पायेगा। इस सार्वभौमिक कारण न तो कर्मचारी, लेखापाल आ पाएंगे और न ही वकील या CA के पास जा पाएंगे। प्रदेश महामंत्री अजय भसीन ने कहा की इसी माह 11 तारीख तक GSTR 1 भी भरना है जिसके लिए भी हमने आपसे व केंद्र सरकार से डेट बढ़ाने के लिए अनुरोध किया है कंपोजिट डीलर के रिटर्न भरने की तारीख 18 अप्रैल तथा जीएसटीआर-3 बी की अंतिम तिथि 22 अप्रैल है। इस तरह व्यापारियों को फार्म 18 भरने के लिए मात्र 7-8 दिन का ही समय मिलेगा। अतः इस तारीख को 31 मई तक बढ़ाना न्यायोचित व उचित होगा जिससे इसकी सार्थकता बनी रहेगी।
इसी कड़ी में संजय चौबे ने कहा की वर्ष 17-18 की फार्म 18 की डेट समाप्त हो चुकी है उसे भी 30 जून तक बढ़ाने की कृपा करेंगे। गौर तलब है की वर्तमान स्थिति में कहीं आना जाना सम्भव नहीं हो पा रहा है सभी ज़िलों की सीमाएं सील है ऐसी परिस्थितियों में विभाग द्वारा वसूली की प्रक्रिया व बैक एकाउंट अटैचमेंट की कार्यवाही उचित नहीं है , पिछले 1 साल से व्यापारी व पूरा देश लगभग थम गया है व्यापार की हालत खराब है फिर भी व्यापारी समय पर अपना उत्तरदायित्व निभा रहे हैं, विगत माह जीएसटी का कलेक्शन बढ़ना इस बात का प्रमाण है।
प्रदेश महामंत्री ने कहा की इसी तारतम्य में देखा जा रहा है की व्यापारियों के एक्सपार्टी आदेश जारी कर डिमांड निकाली जा रही है एवं उनके बैंक अकाउंट सीज किये जा रहे है, करोना रूपी महामारी में व्यापारी वैसे ही बहुत परेशान एवं मानसिक संकटों के दौर से गुजर रहे है अत: मानवता की दृष्टी में चिंता करते हुए सभी को अवसर प्रदान किया जाय एवं बैंक खाते को सीज करने हेतु तत्काल रोक लगाई जानी चाहिए। प्रदेश महामन्त्री अजय भसीन, प्रदेश दुर्ग जिला उपाध्यक्ष प्रकाश सांखला, प्रदेश भिलाई उपाध्यक्ष महेश बंसल, प्रदेश मंत्री अशोक राठी, दर्शन लाल ठाकवानी, कैट प्रदेश उपाध्यक्ष पवन बड़जात्या, कैट प्रदेश एमएसएमई प्रभारी मोहम्मद अली हिरानी,प्रदेश मिडिया प्रभारी संजय चौबे, कैट के जिला अध्यक्ष प्रह्लाद रुंगटा, मेहँदी भाई समनानी ने ज्ञापन सौंपा।

