07-अप्रैल,2021
रायपुर-[जनहित न्यूज़] छत्तीसगढ़ के परिवहन एवं वन मंत्री मोहम्मद अकबर कोरोना संक्रमित पाये गए हैं। कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद डॉक्टरों की सलाह पर श्री अकबर होम क्वारंटाइन हो गए हैं। उनमें किसी प्रकार का कोई भी लक्षण नहीं है। मंत्री अकबर ने टेस्ट कराया था। जिसमें उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मंत्री श्री अकबर ने सवाधानी बरते हुए आरटीपीसीआर टेस्ट कराया है। जिसकी रिपोर्ट अभी आनी बाकी है। गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है और अब तक कई मंत्री इसकी चपेट में आ चुके हैं, जिनमें स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव और राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल भी शामिल रहे।

