
कोरोना के बढ़ते संक्रमण व प्रशासनिक गाइड लाइन पर अमल करते हुए समाज ने लिया निर्णय!
07-अप्रैल,2021
बिलासपुर-[जनहित न्यूज़]
सादर सूचना आदरणीय समाज
जैसा कि विदित है, जिला सूर्यवंशी समाज के बैनर तले, ग्राम पंचायत सिंघरी, जिला बिलासपुर में विशाल सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन 11 अप्रेल से 13 तक तीन दिन के लिए निर्धारित किया गया था। जिसकी तैयारी में सामाजिक एवं प्रशासनिक स्तर पर विगत कुछ महिनों से समाज के जिला, परिक्षेत्र, सर्किल, एवं ग्राम स्तर पदाधिकारियों समेत समाज के बुद्धिजीवी वर्ग, अधिकारी कर्मचारी राजनीतिक, सामाजिक कार्यकर्ता, समाज के विभिन्न संघ- संगठनों के लोग युद्ध स्तर पर लगे है। किन्तु कोरोना महामारी के बढ़ते प्रभाव के कारण छत्तीसगढ़ शासन द्वारा जारी आदेश धारा 144 लागू होने के कारण, इस विशाल सामूहिक विवाह सम्मेलन को अनुमति नही मिलने के कारण नियत तिथि 11, 12,एवं 13, अप्रैल 2021 को होने वाले सम्मेलन को आगे बढ़ाने का निर्णय लिया गया है।

प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से यह जानकारी मनीष सेंगर, सामाजिक कार्यकर्ता ने दी। उपरोक्त कार्यक्रम हेतु आगामी तिथि की घोषणा के लिए जल्द ही, समाज के पदाधिकारियों एवं आयोजक समिति के प्रमुख जनो, सक्रिय कार्यकर्ताओ की फिजिकल मीटिंग, अथवा ऑनलाइन मीटिंग कर बहुत जल्द ही की जाएगी।
साथ ही समाज के उन प्रबुद्धजनों, जिन्होंने समाज के इस पुनीत सम्मेलन मे अपने पुत्र -पुत्रियों का विवाह करने का निर्णय लिया है, उन्हें चिन्ता करऩे की जरूरत नही है। प्रशासन की गाइडलाइन एवं अनुमति मिलते ही, समय रहते कार्यक्रम की तिथि की सूचना, मोबाइल, अथवा किसी भी अन्य संसाधनों के माध्यम से सूचना दी जा रही है।

