
बढ़ते संक्रमण के चलते लिया गया निर्णय
13-अप्रैल,2021
बिलासपुर-[जनहित न्यूज़]
कोरोना संक्रमण के विस्तार को देखते हुए, जिला चिकित्सालय बिलासपुर में संचालित डेडीकेटेड कोविड अस्पताल में 50 आक्सीजन सपोर्टेड बिस्तर और बढ़ाया जायेगा।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बिलासपुर ने बताया कि इस अस्पताल में वर्तमान में 100 बेड उपलब्ध है, जिसमें 28 आईसीयू, 28 आक्सीजन सपोर्टेड बेड और 4 एचडीयू बिस्तर शामिल है। आवश्यकता को देखते हुए 50 आक्सीजन सपोर्टेड बिस्तर और बढ़ाया जा रहा है। जिसकी तैयारी की जा रही है। शीघ्र ही मरीजों को यह सुविधा उपलब्ध होगी।

उल्लेखनीय है कि जिले में कोरोना महामारी से निपटने के लिए 2 हजार 101 आईसोलेशन बिस्तर की सुविधा है। जिसमें 1466 शासकीय और 635 निजी अस्पताल में कुल 331 आईसीयू बिस्तर, 247 एच.डी.यू., 111 वेन्टीलेटर और 392 आक्सीजन सपोर्टेड बिस्तर उपलब्ध है, साथ ही सामान्य लक्षण वाले मरीजों के लिए 1131 बिस्तर उपलब्ध है।

