
इंजीनियर सी पी शर्मा ने गरीब असहायों को भोजन पैकेट प्रदान कर अपना 75 वां जन्म दिवस मनाया
14-अप्रैल,2021
रायपुर-{जनहित न्यूज़}
इंजीनियर सीपी शर्मा ने क्रिएटिव आइस के तत्वाधान में अपना 75 वा जन्मदिन मनाया। पूरे देश के साथ ही प्रदेश भी इन दिनों कोरोना की त्रासदी झेल रहा है ऐसे में अपने जन्म दिवस को सार्थक बनाने के लिए श्री शर्मा ने क्रिएटिव आइज के सौजन्य से उन जरूरत मंदो तक भोजन पैकेट वितरित कर अपना जन्म दिन एक नए रूप में मनाया वही कोरोना गाइड लाइन का पालन करने की समझाइश के साथ लोगो तक मास्क भी पहुंचाए और यह अनुकरणीय प्रयास है।

सचमुच ऐसी भयावह परिस्तिथियों में गरीब असहाय तक खाद्य सामग्री पहुचना एक नेक कार्य है और श्री शर्मा ने अपने 75 वे जन्म दिन को लोगो की मदद करने में ही अपनी खुशियों का इजहार किया ज्ञात हो कि क्रिएटिव आइज नित्य नए आयाम गढ़ रहा है और सामाजिक और निस्वार्थ सेवा कर एक सराहनीय कार्य कर रहा है।
सभी लोगो को गरीब असहाय की मदद करने प्रेरित भी कर रहा है,जो कि
समाज और प्रदेश के लिए एक मिसाल है।
इंजीनियर श्री सी पी शर्मा का परिचय
, BE, MA, LLB, FIE (Calcutta), FIWRS (Roorkee), FARP(Oriental Heritage, Kolcota),DASc; RetdCE,& Advocate CGHigh Court ! Exe President CG SarayuParin Mahasangh, Patron CG Gagette Officer Asso ,Emirates President CG Eng Services Asso, है।
श्री शर्मा ने अपने जन्म दिवस पर सभी प्रदेश वासियों को संदेश देते हुए कहा है कि कोरोना काल मे आप खुशियां मनाई पर किसी असहाय की मदद करके मनाए क्योकि किसी गरीब असहाय की मदद करने से जो आत्मीय खुशी मिलती है वो और किसी तरह के आयोजन से नही मिलती तथा उन्हीने इन विषम परिस्तिथियों में हिम्मत और इंसानियत के जज्बे को बरकरार रखे तथा कोरोना गाइड लाइन का पूर्ण रूप से पालन करने भी लोगो को प्रेरित किया।

