
सशर्त छूट के साथ ही सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक खुलेगी शासकीय उचित मूल्य की दुकाने!
फल व सब्जी के लिए डोर टू डोर बेचने की मिली अनुमति
18-अप्रैल,2021
बिलासपुर-{जनहित न्यूज़}
बिलासपुर- प्रदेश में बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए कई जिलों में लॉकडाउन को बढ़ा दिया गया है छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर में भी लॉकडाउन को बढ़ाते हुए जिला प्रशासन ने 26 अप्रैल तक कर दिया है इस दौरान कुछ रियायतों के साथ जिला प्रशासन ने लोगों के आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए फैसला लिया है लॉकडाउन के दौरान सुबह 7:00 बजे से लेकर दोपहर 12:00 बजे तक शासकीय उचित मूल्य की दुकानें खुल सकेंगे जिसमें नियंता टोकन प्राप्त कर लोग राशन ले पाएंगे इसके अलावा फल और सब्जी के लिए डोर टू डोर विक्रय की अनुमति प्रदान की गई है.. यह भी सुबह 7 बजे से लेकर दोपहर 12 बजे तक की हो पाएगा लगातार बढ़ते कोरोना मामले को लेकर बिलासपुर में जहां पहले ही अंदाजा लगाया जा रहा था कि लॉकडाउन बढ़ाया जा सकता है तो वही आज जिला प्रशासन ने महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए 21 अप्रैल तक लगाए गए लॉकडाउन को बढ़ाकर 26 अप्रैल तक कर दिया है.. इसके अलावा पशुओं के लिए मिलने वाले आहार के संस्थानों को सुबह 6:00 बजे से लेकर 8 बजे तक और शाम 5 बजे से लेकर 6:30 बजे तक का समय दिया गया है..
देखे आदेश कॉपी…👇





