18 वर्ष से 45 वर्ष तक निःशुल्क वेक्सिनेशन सराहनीय पहल
21-अप्रैल,2021
बिलासपुर-{जनहित न्यूज़} जिला शहर कांग्रेस कमेटी के पुर्व अध्यक्ष रविन्द्र सिंह ठाकुर ने भूपेश बघेल द्वारा किये गये घोषणा 18 वर्ष से ऊपर के युवकों को निशुल्क टिकाकरण किया जायेगा ।निश्चित ही स्वागत योग्य है।
आज युवा सुरक्षित है तो देश सुरक्षित हैं ।इस सोच के साथ ही किसान पुत्र भूपेश बघेल जी ने अपनी संवेदनशीलता 18 वर्ष से 45 वर्ष तक के युवाओं को निःशुल्क के वेक्सीन की ब्यवस्था कर दिखा दिया है।
भुपेश बघेल के इस निर्णय से प्रदेश के युवकों में जहां हर्ष व्याप्त हैं । वहीं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का छत्तीसगढ़ीया प्रेम आज खुल कर ऊजागर हुआ हैं ।
प्रदेश के मुख्यमंत्री पहले भी गरीब मजदुरो के आवागमन के साथ ही उनके रोजगार व राशन की ब्यवस्था कर मानवता का सच्चा प्रर्दशन कर चुके हैं । हमारा छत्तीसगढ़ पुरे देश में पहला राज्य है जहां युवाओ के हित में इतने बड़े फैसला लिया गया है । भूपेश हैं तो सब संभव है

