ब्लॉक कांग्रेस 01 के पूर्व अध्यक्ष तैयब हुसैन व अध्यक्ष जावेद मेमन ने भाजपा पर लगाए आरोप!
24-अप्रैल,2021
बिलासपुर-[जनहित न्यूज़] ब्लॉक कांग्रेस 01 के पूर्व अध्यक्ष तैयब हुसैन अध्यक्ष जावेद मेमन ने भारतीय जनता पार्टी के ऊपर कोरोना काल में घटिया राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा है कि एक और राज्य सरकार जिला प्रशासन हर संभव से संभव कोशिश आम नागरिकों को कोरोना से बचाने के लिए कर रही है, मेडिकल सेवाएं डॉक्टर्स जिला प्रशासन के अधिकारीगण जनप्रतिनिधि नगर निगम पुलिस प्रशासन सामाजिक संस्थाए व आम आदमी दिन रात एक कर रहे हैं, कि कैसे इस महामारी को बढ़ने से रोका जाए वाह मरीजों की मदद की जाए अस्पतालों में बेड ऑक्सीजन व जरूरत की चीजों की व्यवस्था की जाए दूसरी ओर बीजेपी के लोग सोशल मीडिया में भ्रामक प्रचार धरना प्रदर्शन जैसी घटिया हरकत समस्त शासन प्रशासन को हतोत्साहित करने का षड्यंत्र कर रहे हैं और जहां भाजपा शासित राज्यों में बढ़ते कोरोना मामलों में उदासीनता देखते हाईकोर्ट को आगे आना पड़ा।
सोनू ठाकुर.विनय वैधे. रिजवान खान ने कहा कि। वहीं दूसरी ओर छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल की सरकार समय रहते हुए कठोर फैसले लिए जनता की जान की रक्षा का ख्याल रखते हुए लॉकडाउन लगाया व अन्य फैसलों के लिए अन्य राज्यों की अपेक्षा हालात को संभालने में छत्तीसगढ़ कि राज्य सरकार व प्रशासन सफल साबित हो रही है लेकिन यह बीजेपी को रास नहीं आ रही है और भ्रम फैलाकर जनता को निराश करने में पूरी ताकत लगा रही है लेकिन राज्य की जनता सकारात्मक है। वह बीजेपी की इस घटिया राजनीतिक को समझ रही है और यहां की जनता पूर्ण रूप से सरकार वा प्रशासन के साथ है ऐसी आपदा में हर नागरिक का कर्तव्य बनता है हर प्रकार की राजनीतिक व्यक्तिगत स्वार्थ को छोड़कर कोरोना पीड़ितों के संयोग में आगे आएं जावेद मेमन.राजू यादव. फैजान खान ने आगे कहा है कि यह समय राजनीति करने का नहीं सहयोग करने का है आने वाली पीढ़ी याद रखेगी इस समय में कौन सेवा कर रहा है और कौन षड्यंत्र कर रहा था। बीजेपी को इसका परिणाम भुगतना होगा।