बिगड़ते हालात के मद्देनजर कलेक्टर ने दिया आदेश
27-अप्रैल,2021
बिलासपुर-{जनहित न्यूज़} सम्पूर्ण जिले को 6 मई की प्रातः 6 बजे तक कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। कलेक्टर द्वारा इस संबंध में जारी आदेश में आंशिक संशोधन किया गया है। इसके तहत स्थानीय आनलाईन शाॅप तथा ई-कामर्स सेवा, जैसे अमेजाॅन, फ्लिपकार्ट इत्यादि को होम डिलिवरी हेतु प्रदान की गई अनुमति को रद्द कर दिया गया है।