Sun. Sep 8th, 2024

महेश और बाई निषाद की मौत को लेकर लिया पूर्ण विवरण

29-अप्रैल,2021

बिलासपुर-[जनहित न्यूज़] महेश या बाई निषाद की मौत को लेकर आज जिला अस्पताल के इंचार्ज सिविल सर्जन अनिल गुप्ता से प्रदेश प्रवक्ता अभय नारायण राय और ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जावेद मेनन ने मुलाकात की कांग्रेस नेताओं ने अनिल गुप्ता से महमंद निवासीमहेश सिया बाई निषाद के भर्ती होने से लेकर मृत्यु होने तक की कारवाही के डॉक्यूमेंट की मांग की गई। अनिल गुप्ता से यह भी पूछा गया कि महेश या बाई निषाद के पति कमलेश ने जिला अस्पताल में उसे गर्भावस्था की के जांच के लिए लाया था। गर्भावस्था की जांच करने के पहले उसका कोविड-19 एंटीजन टेस्ट किया गया उसकी रिपोर्ट की कॉपी की मांग की गई किस नाम से एंटीजन टेस्ट किया गया और पॉजिटिव रिपोर्ट आई तो उसे कोविड सेक्टर में भर्ती किया गया उसकी कॉपी प्रदान की जाए साथ ही उसका इलाज किस डॉक्टर ने किया क्या दवाई दी गई और मौत का कारण क्या है यह सभी चीजें लिखित में कांग्रेस नेताओं ने जिला प्रशासन प्रबंधन से मांग की कांग्रेस नेताओं ने यह भी मांग की डॉक्टर शेफाली किस पद पर हैं और उनकी नियुक्ति कब हुई कब से वह कोविड-19 जिला अस्पताल के इंचार्ज बनाई गई। उनकी नियुक्ति पत्र की कॉपी और उन्हें इंचार्ज बनाने का आदेश की कॉपी की मांग भी की गई डॉ अनिल गुप्ता ने सभी चीजें लिखित में देने की बात कही है और कहा कि प्रबंधन पारदर्शी रहेगा और जो भी मांग आप लोगों के द्वारा की जा रही है, उसे लिखित में प्रदान किया जाएगा। कांग्रेस प्रवक्ता एवं जावेद मेनन डॉ अनिल गुप्ता से यह भी कहा कि इस घटना से सबक लेते हुए दिनांक 30 अप्रैल से कोविद 19 वार्ड में भर्ती मरीजों की जानकारी प्रतिदिन 10:00 बजे सार्वजनिक की जाए और क्या इलाज चल रहा है, किस मरीज की क्या स्थिति है उनके परिजनों को पुराने रेडक्रास कार्यालय में दो व्यक्तियों की नियुक्ति कर बताने की व्यवस्था कराई जाए अगर अस्पताल प्रबंधन के पास स्टाफ की कमी है जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से स्टाफ के वेतन की व्यवस्था की जाएगी और कंप्यूटर ऑपरेटर की व्यवस्था भी की जाएगी डॉ अनिल गुप्ता ने आश्वासन दिया कि यह व्यवस्था जल्दी हम लोग प्रारंभ कर रहे हैं और कोई सहायता की आवश्यकता होगी ऊपर के अधिकारियों से अनुमति लेकर सहयोग लिया जाएगा डॉ गुप्ता ने कहा कि 30 अप्रैल से पुराना रेड क्रॉस ऑफिस में परिजनों की सहायता के लिए कार्यालय प्रारंभ कर दिया जाएगा। इस घटना को लेकर कांग्रेस के नेता शहर अध्यक्ष के नेतृत्व में बहुत जल्द डॉक्टर प्रमोद महाजन एवं जिलाधीश बिलासपुर से मुलाकात करेंगे क्योंकि लापरवाही में संस्था से ज्यादा डॉक्टर शेफाली की लापरवाही नजर आती है डॉक्टर शेफाली के कार्य प्रणाली की जांच की मांग डॉक्टर महाजन एवं जिला धीश से की जावेगी कांग्रेश स्वास्थ विभाग के उन सभी कर्मचारियों के साथ खड़ा है जो 24 घंटे जान की परवाह किए बिना अपने ड्यूटी कर रहे हैं लेकिन एक परसेंट ऐसे लोग जिनकी लापरवाही से पूरा स्वास्थ्य महकमा शासन-प्रशासन बदनाम हो रहा है उनके विरुद्ध भी कांग्रेस कड़ी कार्रवाई करने की बात करती रहेगी उक्त जानकारी प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता अभय नारायण राय ने दी।

You missed