बजबजाती नालियों से बदबू व मच्छरों के प्रकोप से परेशान है लोग
नगर निगम मौन!
04-मई,2021
बिलासपुर-{जनहित न्यूज़}
नेहरू नगर ओम गार्डन मैं नाली निर्माण अधूरी नालिया बजबजा ने की वजह से बदबू मारती है, मच्छरों से परेशान ओम गार्डन निवासी अर्चना विहार से लेकर ओम गार्डन तक जाने वाली सड़क दोनों तरफ नालियों का निर्माण 8 वर्ष पूर्व पार्षद रमेश जायसवाल के कार्यकाल में हुआ था नाली निर्माण कुछ जगह पर अधूरी रह गई थी कुछ लोगों ने घर के सामने नाली के ऊपर स्लैप ढक दिया जिसके कारण नालियों की सफाई नहीं हो पाती बंगाली दादा के घर से लेकर सीधा शांतिकुंज तक पूरा सिलेब से ढका हुआ है जिसके कारण सफाई नहीं हो पाती और मोहल्ले में मच्छरों का बेहिसाब पनप रहे हैं यहां नालियों में मलेरिया विभाग वालों की तरफ से कोई दवाई भी नहीं डाली जाती जिसके पूरे ओम गार्डन में मच्छरों का प्रकोप है।
समस्त वार्ड वासी ओम गार्डन अर्चना विहार नेहरू नगर का कहना है की
रिहायशी इलाका होने के कारण हर घर के सामने कार खड़ी रहती मोहल्ले वासियों का कहना है। पुरानी नाली को रिपेयरिंग कर रोड ट् रोड बनाया जाए बाकी लोगों को कार रखने पर भी सड़क में आने जाने वाली दूसरी कारों या वाहनों को दिक्कत ना हो


