कोरोना काल की महामारी में पहुँचा रहे लोगों तक हर सुविधा
19-मई,2021
रायपुर-{जनहित न्यूज़} रायपुर
कोविड-19 संक्रमण के इस भयावह दौर में लॉकडाउन प्रभावितों के बीच पहुंचकर उनके लिए निरंतर भोजन के पैकेट , सूखा राशन, दवाइयाँ, मास्क , सैनेटाइज़र आदि का वितरण करने मे लगीं समाज सेवी संस्थाएं निस्वार्थ भाव से सेवा- कार्य में संलग्न हैं । कोविड-19 तथा इसके नये वैरीयंट से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग, छत्तीसगढ शासन तथा भारत सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों के विषय में जागरूकता अभियान भी इन संस्थाओं द्वारा निरंतर चलाए जा रहे हैं। स्मरणीय है कि इन उद्देश्यों की पूर्ति के लिए शारीरिक दूरी का पालंन करते हुए इन संस्थाओं के वालंटियर्स को घनी बस्तियों में लोगों के बीच काम करना होता है। सेवा – काल के दौरान कुछ वॉलंटियर्स के संक्रमित होने के भी समाचार मिले, जो स्वस्थ होकर पुन: सेवा कार्य को जारी रखे हुए हैं।
सेवा कार्य के लिए उनके इस अद्भुत उत्साह को नमन है और छत्तीसगढ प्रदेश की सरकार से अनुरोध है कि समाजसेवी संस्थाओं से जुड़े स्वयंसेवकों को फ्रंटलाइन वर्कर्स की श्रेणी में रखा जाय ताकि उन्हें टीकाकरण तथा अन्य सुविधाओं में अनावश्यक देरी ना हो । बड़ी संख्या में प्रबुद्ध नागरिक भी समाजसेवियों के हक में इस मांग का समर्थन कर रहे हैं ।
तीन करोड़ प्रदेश वासियों की थाली के लिए खेतों में खाद्यान्न उपजाने वाले अन्नदाता किसानों को सरकार कौन सी श्रेणी में रखती है , यह भी विचारणीय होगा ।


