जवाब तो देना होगा कार्यक्रम के तहत प्रदेश सरकार पर लगाएं कई आरोप!
17-जून,2021
बिलासपुर-{जनहित न्यूज़} बिलासपुर भारतीय जनता पार्टी प्रदेश और ज़िला संगठन के आह्ववान पर जवाब तो देना होगा कार्यक्रम के तहत गंगाजल की झूठी कसम खाकर जनता को धोखा देते हुए सरकार बनाने वाली कांग्रेस पार्टी के सरकार की ढ़ाई वर्ष की घोर असफलता और वादा खिलाफ़ी, भ्रष्टाचारी व नाकामी के ख़िलाफ़ भाजपा विधि विधायी प्रकोष्ठ ने आज रिवर-व्यू चौपाटी में विरोध प्रदर्शन किया गया एवं सिम्स के सामने से होते हुए सिम्स चौक, देवकीनंदन चौक, प्रताप टॉकीज चौक से रिवर-व्यू चौपाटी तक ब़ैनर तख़्ती लेकर रास्ते में दुकानदारों, ठेले खोमचे, व फल विक्रेताओं से वर्तमान झूठी वादा ख़िलाफी करने वाली सरकार के ख़िलाफ मौख़िक रूप से राय लिया गया। जिस पर लोगों में वर्तमान की कांग्रेस सरकार और उनके द्वारा किए गए झूठे वायदों पर अत्यधिक आक्रोश प्रकट किया गया।
इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से विशिष्ठ वक्ता के रुप मे पूर्व मंत्री व वरिष्ठ भाजपा नेता श्री अमर अग्रवाल, जिला भाजपाध्यक्ष रामदेव कुमावत, भारतीय जनता पार्टी विधि विधायी प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक संजीव पांडेय, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अरूण सिंह, जिला संयोजक राकेश मिश्रा, जिला सह संयोजक गोपाल यादव व अमित सोनी, उत्कल प्रधान, प्रमोद श्रीवास्तव, हर्षल चौहान, देवेन्द्र जायसवाल, के. बी. श्रीवास्तव, सुखीराम साहू, दिनेश दुबे, शिशिर तिवारी, आदर्श गुप्ता, परमेश्वर पटेल, मनीष कश्यप, सौरभ पाण्डेय, योगेश मुदलियार, पप्पू साहू, अजय सोनी, विष्णु साहू, पुख़राज साहू, राघवेन्द्र सिंह, भारतीय जनता पार्टी विधि विधायी प्रकोष्ठ के अधिवक्ता साथीगण उपस्थित थे।