कार्यकर्ताओं सहित दिया प्रकृति के प्रति स्नेह का संदेश
18-जून,2021
बिलासपुर-{जनहित न्यूज़} आज नगर विधायक शैलेश पांडे ने अपनी वैवाहिक वर्षगांठ के अवसर पर विधायक भवन के निकट कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर बरगद का पौधा लगाकर प्रकृति के प्रति स्नेह का परिचय दिया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रकृति हम सबकी सदैव रक्षा करती आई है और हमे भी सभी को मिलकर प्रकृति की रक्षा करनी चाहिए और जहां तक हो हर एक व्यक्ति को एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए।
पौधा लगाने के बाद निरंतर उसकी देखभाल भी करनी चाहिए क्योकि यही पौधा एक दिन विशाल पेड़ बन हम सभी को ऑक्सीजन देता है। पौधा लगाते हुए कार्यकर्ताओं तथा इष्ट मित्र जनों ने नगर विधायक शैलेश पांडे को शुभकामनाएं देते हुए नगर विकास मैं उनके सराहनीय सहयोग के लिए सदैव तत्पर रहने की भूमिका का जिक्र करते हुए नगर विकास में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका की मुक्तकंठ से सराहना की।
इस अवसर पर नगर विधायक शैलेश पांडे,सुदेश साथी, अर्जुन सिंह, एल्डरमैन हाजरा खान, एल्डरमैन काशी रात्रे, अमीन मुगल, मल्लू पंथ, अजय काले के अलावा बड़ी संख्या में काँग्रेस के कार्यकर्ता उपस्थित थे।