12 मोटर सायकल व 10 खुले हुए इंजन सहित 5 आरोपी गिरफ्तार
07-सितंबर 2021
बिलासपुर-[जनहित न्यूज़] मोटर सायकल चोरों पर थाना सिविल लाईन पुलिस की बडी कार्यवाही की गई है। जिसमे पुलिस ने आरेापीयों से 12 नग विभिन्न कंपनी के मोटर सायकल एवं 10 नग मोटर सायकल के खुले हुए इंजन तथा मोटर सायकल के अलग-अलग पार्टस एवं नगदी 9000 रूपये जुमला कीमती करीबन 09 लाख जप्त किया गया है। कार्यवाही में कुल 05 आरोपी एवं खरीददार एवं मैकेनिक को गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है कि आरोपीयों द्वारा वाहन के पार्टस को अवैध तरीके से अलग-अलग कर मैकेनिक के माध्यम से बिक्री करते थे। इस पुरे प्रकरण में आरोपी राजेन्द्र साहू ने कुल 22 नग मोटर सायकल को चोरी कर मैकेनिक के माध्यम से पार्टस अलग कर बिक्री करवाता था, और आरोपी राजेन्द्र साहू द्वारा घिसे हुए मास्टर चाबी से मो0सा0 के लाॅक को खोलकर कंपनी गार्डन , बृहस्पति बाजार, मेग्नेटो माल के आस-पास से चोरी करता था।
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है जिले में हो रहे मोटर सायकल चोरी के अपराध पर अंकुश लगाने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर दीपक झा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर उमेश कश्यप एवं नगर पुलिस अधीक्षक मंजू लता बाज के मार्गदर्षन में सिविल लाईन क्षेत्र में अभियान के तहत थाना प्रभारी सिविल लाईन निरी शनिप रात्रे के द्वारा मोटर सायकल चोरों का पता लगाने टीम गठीत किया गया
दौरान पतासाजी दिनांक 06.09.2021 मुखबीर सूचना पर अप.क्र. 903/21 धारा 379 भादवि की मशरूका मोटर सायकल, को आरोपी ओंकार रात्रे के मोटर सायकल गैरेज से जप्त किया गया, जिसके पास अन्य मोटर सायकल व गाड़ियो के खुले हुये पाट्र्स मिले, जिस संबंध मे पूछताछ पर बताया कि साथी राजेन्द्र साहू बन्नाक चैक के पास मोटर सायकल को चोरी कर लाकर देता है, जिसका पाट्र्स खोलकर बिक्री करते हैं, प्रकरण में राजेन्द्र साहू को पकडकर पूछताछ पर आरोपी ने बताया कि बृहस्पति बाजार व कंपनी गार्डन के पास तथा मेग्नेटो माल के आस-पास घुमकर मौका देखकर मो0सा0 के घिसे हुए चाबी से लाक खोलकर चोरी कर ले जाता था। आरोपी राजेन्द्र ने मो0सा0 ओंकार रात्रे को दिया था ओंकार रात्रे के द्वारा कुछ मोटर सायकल रघुनंदन ध्रुव को दिया था और आरोपी राजेन्द्र ने कुछ मो0सा0 चोरभठठी के प्रमोद लोधी मैकेनिक केा दिया था। सभी मो0सा0 के समान को खोलकर आरोपीयों के द्वारा ग्रामीणों को बिक्री किया करते थे शेष नही बिकने वाला माल कबाडी फारूक को बिक्री किया करते थे। आरोपी 1.ओकांर रात्रे 2.राजेन्द्र साहू 3.रघुनंदन ध्रुव 4. फारूख 5. प्रमोद लोधी के खिलाफ आरोप सदर धारा 41(1-4) जाफौ / 379,411,34 भादवि एवं थाना सिविल लाईन के 05 अन्य मामले धारा-379,34 भादवि का अपराध कारित करना पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा जाता है ।
उपरोक्त कार्यवाही में- निरी0 शनिप रात्रे,उनि मनेाज पटेल,,उनि संजय बरेठ, सउनि अवधेश सिंग,सउनि मोहन साहू, सउनि मीना ठाकुर, प्रआर0151 अरविन्द सिंह, प्र0आर0 415 जगदीश राठौर, आर0 1148 सरफराज खान, आर0 1236 विकास यादव, 1023संजीव जांगडे, आर0 534 देवेन्द्र दुबे आर0 690 अविनाश पाण्डे, आर 41दिनेश कांत, आर0 841 रजनीकांत ओग्रे,आर0 1418 चन्द्रहास श्रीवास,आर0 अनुप नेताम आर0208 महेन्द्र सोनकर की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
आरोपीयों का नाम
1.राजेन्द्र साहू पिता भरत लाल साहू उम्र 38 साल साकिन बन्नाक चैक, थाना सिरगिट्टी जिला बिलासपुर छ0ग0(वाहन चोर)
2.ओकांर रात्रे पिता मदन रात्रे उम्र 28 साल साकिन बन्नाक चैक ,थाना सिरगिट्टी जिला बिलासपुर छ0ग0(मैकेनिक)
3.रघुनंदन ध्रुव पिता गणेश प्रसाद ध्रुव उम्र 45 साल साकिन बन्नाकडीह , थाना सिरगिट्टी जिला बिलासपुर छ0ग0(मैकेनिक)
प्रमोद पिता रामदीन लोधी उम्र 37 साल साकिन भाडम थाना कोटा जिला बिलासपुर छ0ग0 (मैकेनिक)
फारूख पिता महरूम ताज मोहम्मद उम्र 32 साल सा0 मिनीमाता नगर तालापारा ,थाना सि0 लाईन जिला बिलासपुर (खरीददार कबाडी )