आज दिनभर चलता रहा चर्चा का दौर!
27-सितंबर,2020
बिलासपुर-{जनहित न्यूज़} जारी लॉक डाउन की मियाद 28 तारीख की रात को खत्म हो रही है। इसके बाद लॉकडाउन को आगे बढ़ाया जाएगा या नहीं इसे लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। इससे पहले मुंगेली में लॉक डाउन बढ़ाया गया था। बताया जा रहा है कि बिलासपुर में लॉकडाउन बढ़ाने या नहीं बढ़ाने को लेकर प्रभारी मंत्री रविंद्र चौबे की अध्यक्षता में सोमवार को बैठक होने वाली है, जिसमें इस बात पर चर्चा की जाएगी। बताया यह भी जा रहा है कि इस बैठक में जिला प्रशासन के बड़े अधिकारियों के साथ विधायक और सांसद भी शामिल होंगे। अधिकारियों की माने तो जिला प्रशासन किसी भी कीमत में लॉकडाउन बढ़ाने के मूड में नहीं है, लेकिन यह भी कहा जा रहा है कि फैसले पर रायपुर और दुर्ग में लिए गए फैसले का असर जरूर पड़ेगा। अगर रायपुर और दुर्ग में लॉकडाउन बढ़ाया जाता है तो मुमकिन है कि बिलासपुर में भी अगले कुछ दिनों के लिए लॉकडाउन बढ़ाया जाए।
इसी बीच यह अफवाह भी फैल गई कि बिलासपुर में 2 अक्टूबर तक लॉकडाउन बढ़ाया जा रहा है। खबर यह भी थी कि इस बीच लोगों को राहत के लिए 1 दिन की छूट दी जाएगी लेकिन यह सभी कयास है।
लॉकडाउन पर फैसला सोमवार को लिया जाएगा। जहां तक बिलासपुर का सवाल है तो यहां भी जिला प्रशासन लॉकडाउन बढ़ाने का इच्छुक नहीं है क्योंकि लॉकडाउन से कोई खास नतीजे सामने नहीं आए। बिलासपुर में संक्रमितों की संख्या लगभग वैसी ही है जैसी कि अनलॉक के दौरान थी। हालांकि इस लॉकडाउन से लोगों को काफी दिक्कतें हो रही है। सब्जी और किराना दुकान बंद होने से घर की रसोई पर इसका व्यापक प्रभाव पड़ा है तो वही व्यापारी और रोजी मजदूरी करने वाला वर्ग भी इससे बुरी तरह प्रभावित है, जिसे देखकर संभावना बहुत कम है कि बिलासपुर में लॉकडाउन आगे बढ़ाया जाएगा। सोमवार को राजधानी में होने वाली बैठक में रायपुर के साथ बिलासपुर का भी फैसला होगा, ऐसी उम्मीद की जा सकती है।