आईपीएल टी 20 पर लगे दस करोड़ के दांव का सनसनीखेज खुलासा!
27-सितंबर 2020
रायपुर-{जनहित न्यूज़} राजधानी रायपुर में आईपीएल टी 20 पर लगे दस करोड़ के दांव का सनसनीखेज खुलासा हुआ है। पुलिस ने इतनी बड़ी रकम की सट्टा पट्टी के साथ छह सटोरियों को पकड़ा है। राजधानी में सट्टेबाजों की धरपकड़ का अभियान तेजी से जारी है। पुलिस ने तेलीबांधा थाना क्षेत्र में सट्टा के अवैध कारोबार में लगे 6 सटोरियों को पकड़ने में सफलता हासिल की है। रायपुर में सख्ती से लागू लॉक डाउन के दौरान सट्टेबाजों ने इस गोरखधंधे को चलाने नया तरीका निकाला है। सटोरिए कार में घूमते हुए सट्टा खिला रहे थे। मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार आरोपियों ने कल हो रहे कोलकाता नाइट राइडर्स विरुद्ध सनराइजर्स हैदराबाद के मैच में 10 करोड़ का सट्टा बुक किया था। आरोपियों के पास से पुलिस ने 55 हजार 880 रुपए नकद, लैपटॉप, मोबाइल फोन, कम्युनिकेटर मशीन के साथ ही 10 करोड़ से ज्यादा की सट्टा पट्टी जब्त की है। तेलीबांधा थाने में इनके खिलाफ जुआ एक्ट के तहत मामला कायम किया गया।