
सर्वाधिक प्राप्तांक हेतु छात्रों के अध्यापक और इनके अभिभावको का भी किया सम्मान:◆
21-अक्टूबर,2020
बिलासपुर-
{जनहित न्यूज़ समाजिक संस्था वी कैन द – मैजिक ऑफ हंड्रेड जो कि शिक्षा के क्षेत्र में जागरूकता का कार्य करती है ने आज ग्राम अमसेना के सरस्वती शिशु मंदिर में सर्वाधिक प्राप्तांक पाने वाले बच्चो को उनके अभिवाभको व शिक्षक सहित सम्मान पत्र व मेडल से सम्मानित कर पुरस्कार वितरण कर बच्चो का उत्साहवर्धन किया और इसके साथ ही शाला की आवश्यकताओं को मद्देनजर रखते हुए बिलासपुर के वरिष्ठ समाज सेवी सुनील चिमनानी द्वारा मास्क, एक कंप्यूटर सिस्टम, विभिन्न विषयों के चार्ट, ग्लोब व कॉपी पेन आदि स्टेशनरी व फुटबाल सहित खेलकूद की सामग्री प्रदान की गई। इसके साथ-साथ बिल्हा के समाज सेवी कमलेश, प्रकाश जसवानी ने सभी कमरों के लिए चार सीलिंग फैन व विभिन्न उपहार सामग्री प्रदत्त की।

इस नेक कार्य में ग्रुप संयोजक प्रो डॉ अनिता अग्रवाल, साक्षी चिमनानी, कंचन माखीजा, रत्ना माखीजा, मानव जसवानी, हर्ष चिमनानी, रत्ना, निशका, मनीष, विकास, जीता खान, चन्दर मंगतनी, सिमरन दलबीर छाबड़ा, शीतल लठ, सतराम जेठमलानी, शैलेन्द्र अग्निहोत्री का सहयोग रहा।
इस कार्यक्रम में स्कूल के आचार्य कांता प्रसाद, लखेश कौशिक, शशि कौशिक, अंजू श्रीवास, बनवारी लाल साहू, उप सरपंच कुशल लिबर्टी तथा तहसील समन्वयक हेमंत साहू की उपस्थिति उलेखनिय रही।

