प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल को बुजुर्ग महिला ने आवाज देकर पहनाई जीत की माला!
30-अक्टूबर,2020
मरवाही-{जनहित न्यूज़} मरवाही चुनाव प्रचार के दौरान एक ऐसा वाक्या सामने आया, जिससे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सहजता ने सभी दिल जीत लिया।
दरअसल बस्तीबगरा में सभा के बाद स्टेज से उतरकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल हेलीपेड के लिए जा रहे थे, तो 100 वर्षीय बुजुर्ग महिला ने उन्हें साहब करके आवाज दिया, महिला की आवाज सुन मुख्यमंत्री रूक गये, और बुजुर्ग महिला के पास पहुंचे, फिर बड़ी आत्मीयता से पूछा.. दाई का बात हे.. महिला ने कहा, कि तोर बर माला लाये हंव, पहिन ले.. मुख्यमंत्री ने माला पहनी, परिवार का हालचाल पूछा, और आशीर्वाद लिया। महिला ने कहा कांग्रेस जीत ही हमन इदिरा गाॅधी के समय ले वोट देत हन.. फेर जिताबो मुख्यमंत्री से मिलकर महिला बहुत प्रसन्न थी। मुख्यमंत्री का सहज अंदाज अपने भाषा छत्तीसगढी में बातचीत ने सभी का दिल जीत ही लिया, फिर लोग भूपेश बघेल जिंदाबाद के नारे लगाने लगे।
बस्तीबगरा सभा के बाद मरवाही जनपद अध्यक्ष प्रताप सिंह मरावी और सरपंच संघ के अध्यक्ष विरेन्द्र सिंह को मुख्यमंत्री भुपेश बघेल हेलीकाॅप्टर में अपने साथ लेकर दानीकुण्डी गए।