छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस पर जिले के 101662 किसानों के खाते में मुख्यमंत्री ने की 85 करोड़ 93 लाख रुपए की राशि अंतरित
1- नवंबर,2020
बिलासपुर-
{जनहित न्यूज़} छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित वर्चुअल राज्योत्सव में मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने जिले 01 लाख 01 हजार 662 किसानों के खाते में राजीव गांधी किसान न्याय योजना की तृतीय किश्त 85 करोड़ 93 लाख रुपए की राशि अंतरित की।
मुख्यमंत्री बघेल ने स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल और मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना के तहत शहरी स्लम एरिया में मोबाइल मेडिकल यूनिट का भी शुभारंभ किया।
मंथन सभाकक्ष से इस वर्चुअल राज्योत्सव में महापौर रामशरण यादव, जिला पंचायत के अध्यक्ष अरूण सिंह चैहान, पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल, एडीएम बी एस उइके, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी गजेन्द्र सिंह ठाकुर एवं अन्य विभागीय अधिकारी शामिल हुए।
राज्य अलंकरण समारोह में सामाजिक समरसता के लिए महाराजा अग्रसेन सम्मान से जिले के श्री रामावतार अग्रवाल को सम्मानित किया गया।